रंगारंग आतिशबाजी के साथ आज किया जाएगा 71 फीट ऊंचे रावण का दहन, सभी तैयारियां हुईं पूर्ण
शाजापुर। दशहरे का त्यौहार शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा और स्टेडियम ग्राउंड पर पारंपरिक ढंग से रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। दशहरा उत्सव समिति संयोजक मनीष सोनी ने बताया कि दशहरा पर्व पर भगवान श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा वजीपुरा स्थित श्रीकृष्ण व्यायाम शाला से निकलेगी जो किला रोड, छोटा चौक, बड़ा चौक, सोमवारिया, काछीवाड़ा, बस स्टैण्ड, एबी रोड से दुपाड़ा मार्ग होते हुए रावण दहन के लिए स्टेडियम मैदान पहुंचेगी जहां 25000 से अधिक जनसमुदाय की मौजूदगी में रात 8 बजे 71 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन शानदार डिजीटल आतिशबाजी के साथ किया जाएगा। कलेक्टर किशोरकुमार कन्याल आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत विशेष अतिथि रहेंगे। अध्यक्षता सर्व हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष नागर करेंगे। कार्यक्रम के दौरान विधानसभा चुनाव में स्वस्थ मतदान करने एवं कराने की शपथ दिलाई जाएगी।
फिल्म धरम वीर की वेशभूषा से सजा रावण
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष रावण को नये लुक में बनाया गया है जिसके तहत रावण के पुतले फिल्म धरम वीर की वेशभूषा पहनाई गई है। साथ ही चेहरा भी आकर्षक बनाया गया है। दशहरा उत्सव समिति सदस्यों ने बताया कि उत्सव को लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं और शहर को भगवा झंडों और लिग्गियों से सजाने का काम भी पूरा होने वाला है। साथ ही इस बार वजीरपुरा स्थित श्रीकृष्ण व्यायामशाला से लेकर स्टेडियम मैदान रावण दहन स्थल तक आकर्षक सजावट की गई है। कुछ मार्ग पर तोरण द्वार बनाए गए हैं तो कुछ पर भगवा झंडे लहराए हैं। मुख्य चौराहा एवं स्टेडियम मैदान पर रंग-बिंरगे कपड़ों एवं रोशनी के पंडाल बनाए गए हैं। आचार संहिता के चलते लिग्गियों और झंडों को निजी भवनों के सहारे बांधा गया है।
शमी वृक्ष पूजन के साथ शुरू होगी आतिशबाजी
वजीरपुरा से शुरू होकर स्टेडियम मैदान पर शोभायात्रा पहुंचने के बाद भगवान के प्रतीक रूप कलाकारों द्वारा शमी वृक्ष का पूजन किया जाएगा। अनिल मालवीय, रोहित विश्वकर्मा ने बताया कि श्रीसीताराम सुंदरकांड मंडल द्वारा श्रीराम स्तुती का प्रस्तुतीकरण होगा। शमी वृक्ष पूजन के साथ ही इंदौर के डिजीटल आतिशबाज सतीश राव, शाजापुर के स्थानीय आतिशबाज आशीष गोठी और गुना के पप्पू भाई अपनी आतिशबाजी का प्रदर्शन करेंगे। पहली बार तीन आतिशबाजों के बीच आतिशबाजी का मुकाबला होगा। दशहरा उत्सव के दौरान होने जा रही डिजीटल आतिशबाजी के साथ ही आतिशबाजी के माध्यम से मतदाता जागरण का संदेश भी दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें