बुधवार, 11 अक्टूबर 2023
सीएमएचओ ने किया अस्पताल का निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर लगार्ई फटकार
शाजापुर। जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अव्यवस्थाओं पर जमकर बरसे और जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए। बुधवार शाम को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजू निदारिया जिला अस्पताल पहुंचे और यहां उन्होने रोस्टर रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेजों का अवलोकन किया। इस दौरान कई डॉक्टर और स्टॉफ नर्सें नदारद पाई गईं जिस पर उनकी अनुपस्थिति लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए डॉक्टर को मौके पर बुलाकर जमकर लताड़ा और कहा कि यदि काम नही करना है तो अपने घर जाओ। मनमानी को बर्दाश्त नही किया जाएगा। इसीके साथ शौचालयों में बिजली बंद होने से पसरे अंधेरे पर भी सीएमएचओ ने नाराजगी जाहिर की। उन्होने जिम्मेदारों को निर्देशित किया कि वे अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को दूर करें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें