सोमवार, 30 अक्टूबर 2023
हुकुम सिंह कराड़ा की रैली में उमड़ा हजारों कार्यकर्ताओं का जन सैलाबअंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशि हुकुम सिंह कराड़ा ने दाखिल किया अपना नामांकन
शाजापुर। विधानसभा चुनाव नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिवस कांग्रेस के प्रत्याशि श्री हुकम सिंह कराड़ा ने विशाल रैली निकाली और शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रैली कलेक्टर कार्यालय पहुंची ।जहां प्रत्याशी श्री हुकम सिंह कराड़ा ने रिटर्निंग अधिकारी को अपना नामांकन जमा किया। सोमवार को नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि रही । चलते शाजापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्री हुकमसिंह कराड़ा ने हजारों समर्थकों के साथ पहुंचकर अपना नामांकन जमा किया। कराड़ा की रैली टंकी चौराहा स्थित पुरानी सब्जी मंडी से सुबह 11 बजे शुरू हुई। रैली में शामिल हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कराड़ा धोबी चौराहा पहुंचे और यहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कराड़ा अपने काफिले के साथ महूपुरा चौराहा, धानमंडी चौराहा, किला रोड, छोटा चौक, बड़ा चौक, नई सडक़ होते हुए स्टेडियम ग्राउंड पहुंचे ।जहां सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कराड़ा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1500 रुपये की राशि डाली जाएगी। किसानों को पांच हार्सपॉवर तक बिजली मुफ्त दी जाएगी और 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ रहेगा। साथ ही 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होने कहा कि जनता अब झांसेबाजों के झांसे में नही आना चाहती है और आगामी 17 नवंबर को कांग्रेस के पक्ष में मतदान होगा और प्रदेश में कांग्रेस की जनहितैषी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी। इस दौरान अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें