सोमवार, 26 फ़रवरी 2024
प्रधानमंत्री बीजग्राम योजना से हीरालाल कृषि उत्पादन बढ़ाकर कमा रहा अच्छा मुनाफा
शाजापुर। शुजालपुर के ग्राम कड़वाला निवासी 38 वर्षीय कृषक हीरालाल पिता हेमराज विश्वकर्मा प्रधानमंत्री बीजग्राम योजना से कृषि उत्पादन बढ़ाकर अच्छी आमदनी अर्जित कर रहा है। कृषक ने बताया कि उसके पास कुल 3 हेक्टेयर जमीन है, जिसमें उनके द्वारा खरीफ में सोयाबीन तथा रबी सीजन में सिंचित गेहूं और चने की फसल ली जाती है। कृषक द्वारा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग विकासखंड शुजालपुर से बीजग्राम योजना अंतर्गत मात्रा 30 किलोग्राम सोयाबीन बीज किस्म आरवीएस 2001-4 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पियूष परमार के माध्यम से खरीफ वर्ष 2023 -24 में प्राप्त किया गया था, जिसको खेत में 0.418 हेक्टेयर रकबे में बोया था तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी परमार के मार्गदर्शन में बीजोपचार के रूप में कार्बेंडाजिम प्लस मकोजेब (साफ) के द्वारा 100 ग्राम मात्रा से बीजोपचार किया था। बीजोपचार उपरांत ट्रैक्टर सीड ड्रिल द्वारा बुवाई की गई। बुवाई के समय डीएपी की मात्रा 50 किलोग्राम प्रयोग किया तथा खरपतवार नाशक के रूप में एजिल दवाई का 30 मिली/पंप के हिसाब से 6 पंप का छिडक़ाव बुवाई के 15 दिन पश्चात किया और कीटनाशक औषधि के रूप में प्रोफेनोफैस प्लस साइपरमेथिन का 60 मिली/पंप के हिसाब से 6 पंप का छिडक़ाव बुवाई के 25 दिन पश्चात किया गया। आवश्यकता पडऩे पर बरसात की कमी को देखते हुए एक सिंचाई की तथा बुवाई के 100-110 दिन के बाद फसल की कटाई हाथों द्वारा की गई। इसके पश्चात तौलने पर कृषक विश्वकर्मा को औसतन 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन प्राप्त हुआ, जिसको शुजालपुर उपज मंडी में बेचने पर 5200 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से 156000 रुपए प्राप्त हुए और प्रति हेक्टेयर के हिसाब से लागत लगभग 50 हजार रुपए हुई। इस प्रकार कृषक विश्वकर्मा ने एक हेक्टेयर से लगभग एक लाख रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया। विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने दूसरे खेत में घर के बीज से बुवाई की एवं इसका तुलनात्मक अध्यन किया तो बीजग्राम में दिए गए बीज से घर के बीज से उत्पादन लगभग दुगुना प्राप्त हुआ। साथ ही कृषि विभाग से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा विश्वकर्मा को खेती के संबंध में जानकारी दी जाती है जिसका प्रयोग करके वे अच्छा उत्पादन प्राप्त कर रहें हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें