सोमवार, 18 मार्च 2024

जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित

शाजापुर। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के संबंध में आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने, निर्वाचन संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए अपर कलेक्टर भुरलासिंह सोलंकी ने कन्ट्रोल रूम की स्थापना कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष क्रमांक 40 में की है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07364.227202 है। कन्ट्रोल रूम पर शिफ्टचार प्रभारी एवं उनके सहायतार्थ कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। संबंधित कर्मचारी अपनी-अपनी शिफ्ट में जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम पर नियत समय पर उपस्थित रहकर निर्वाचन संबंधी प्राप्त सूचनाओं एवं शिकायतों, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के संबंध में तत्काल संबंधित नोडल अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नीलम चौहान को सूचित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें