शाजापुर.
नफरत से दूर रहो और मुहब्बत, भाईचारा कायम करों, यही हिंदुस्तान की पहचान है और इस्लाम का पैगाम है। हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे की यहीं मिसाल एकता गु्रप में देखने को मिलती है। शहर में अमन और एकता भाईचारा बना रहे यही एकता गु्रप का काम है। पिछले 15 सालों से एकता गु्रप उलेमाओं का सम्मान करता आ रहा है। साथ ही सर्वधर्म को साथ रखकर गरीब बेटियों का विवाह संपन्न कराना भी एकता का स्वर्णिम कार्य है, जिसकी हर जगह प्रशंसा होती है।
यह बात 22वें रोजे की शब एकता गुु्रप द्वारा हाफिज, कारी और आलिमों की दस्तारबंदी (सम्मान) कार्यक्रम में उलेमाओं ने कही। चौक बाजार मस्जिद इमाम इमामों खतीब मुफ्ती जैद साहब ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाजजनों को इस्लामी तरीके से जिंदगी गुजारने और नेक अमल करने और उलेमाओं की बात मानने को कहा। जमीअत उलेमा ए हिंद जिला सदर मौलाना अफजल साहब ने कहा कि हर वो शख्स जिसे अल्लाह ने दौलत से नवाजा है, वह पूरी ईमानदारी से जकात निकाले। साथ ही बड़े प्यारे अंदाज में उलेमा की शान बयान की। मुफ्ती मुजम्मिल साहब ने कहा क़ुरआन को पढ़ो क़ुरआन इंसानों को हिदायत की राह बताती है और अपने बच्चों को भी क़ुरआन पढ़ाओ।
एकता गुु्रप अध्यक्ष वकार अली ने कहा कि रमजान माह में हाफीज, औलेमाओं द्वारा कुरआन की तिलावत कर तराबीह की नमाजें अदा कराई जाती है। बीते 15 सालों से हर साल उलेमाओं का सम्मान चौक बाजार में एकता गु्रप द्वारा किया जाता है। इस साल भी 120 से अधिक हाफिज उलेमाओं को उपहार देकर सम्मान किया गया। उन्होंने कहा कि रोजा रखने वाला खुदा की इबादत में मशगुल रहता है और बुरे कामों से बचता है। कार्यक्रम के अंत में देश में अमन शांति और एकता की दुआ की गई। हुसैनी चौक पर आयोजित हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन एकत्रित हुए।
सम्मान कर उपहार भेंट किए
एकता गु्रप द्वारा आयोजत होसला अफजाई कार्यक्रम ाहर काजी मोहसिनउल्ला साहब, नायब काजी रहमतउल्ला साहब की सरपरस्ती में आयोजित किया गया। जिसमें मौलाना अफजल सा., मुफ्ती अब्दुल हमीद सा., मुफ्ती जैद साहब सहित शहर के सभी आलीम, हाफिजों का साल पहनाकर सम्मान कर उपहार भेंट किए गए। सभी का सम्मान एकता गु्रप अध्यक्ष सैयद वकार अली सहित गु्रप के सदस्यों द्वारा किया गया। इस दौरान हाजी दाऊद सेठ, हाजी मसीद खान, डॉ. अशफाक मंसूरी, हाजी जफर भाई ठेकेदार, सचिव शेख शाकिर, हाजी गफ्फार फौजी, शब्बीर भाई जिला संघ, बबलू भाई शृंगारिका, भय्यू भाई मास्टर, प्रवक्ता अनीस खान, पत्रकार इमरान राजा, साजिद हुसैन कुरैशी, शफीक खान, भय्यू भाई मशीन, शराफत सेठ, नदीम जावेद, हैदर अली, इरशाद नागौरी, बिट्टू भाई, लालू भाई, अजहर कुरैशी, बाबू वेल्डर, बिट्टू लाइट, हाजी मीनू भाई, अरब अली, दानिश शीशगर, हमीद शीशगर, शहजाद शीशगर, चांद वारसी, इरफान पटेल, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
नफरत से दूर रहो और मुहब्बत, भाईचारा कायम करों, यही हिंदुस्तान की पहचान है और इस्लाम का पैगाम है। हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे की यहीं मिसाल एकता गु्रप में देखने को मिलती है। शहर में अमन और एकता भाईचारा बना रहे यही एकता गु्रप का काम है। पिछले 15 सालों से एकता गु्रप उलेमाओं का सम्मान करता आ रहा है। साथ ही सर्वधर्म को साथ रखकर गरीब बेटियों का विवाह संपन्न कराना भी एकता का स्वर्णिम कार्य है, जिसकी हर जगह प्रशंसा होती है।
यह बात 22वें रोजे की शब एकता गुु्रप द्वारा हाफिज, कारी और आलिमों की दस्तारबंदी (सम्मान) कार्यक्रम में उलेमाओं ने कही। चौक बाजार मस्जिद इमाम इमामों खतीब मुफ्ती जैद साहब ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाजजनों को इस्लामी तरीके से जिंदगी गुजारने और नेक अमल करने और उलेमाओं की बात मानने को कहा। जमीअत उलेमा ए हिंद जिला सदर मौलाना अफजल साहब ने कहा कि हर वो शख्स जिसे अल्लाह ने दौलत से नवाजा है, वह पूरी ईमानदारी से जकात निकाले। साथ ही बड़े प्यारे अंदाज में उलेमा की शान बयान की। मुफ्ती मुजम्मिल साहब ने कहा क़ुरआन को पढ़ो क़ुरआन इंसानों को हिदायत की राह बताती है और अपने बच्चों को भी क़ुरआन पढ़ाओ।
एकता गुु्रप अध्यक्ष वकार अली ने कहा कि रमजान माह में हाफीज, औलेमाओं द्वारा कुरआन की तिलावत कर तराबीह की नमाजें अदा कराई जाती है। बीते 15 सालों से हर साल उलेमाओं का सम्मान चौक बाजार में एकता गु्रप द्वारा किया जाता है। इस साल भी 120 से अधिक हाफिज उलेमाओं को उपहार देकर सम्मान किया गया। उन्होंने कहा कि रोजा रखने वाला खुदा की इबादत में मशगुल रहता है और बुरे कामों से बचता है। कार्यक्रम के अंत में देश में अमन शांति और एकता की दुआ की गई। हुसैनी चौक पर आयोजित हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन एकत्रित हुए।
सम्मान कर उपहार भेंट किए
एकता गु्रप द्वारा आयोजत होसला अफजाई कार्यक्रम ाहर काजी मोहसिनउल्ला साहब, नायब काजी रहमतउल्ला साहब की सरपरस्ती में आयोजित किया गया। जिसमें मौलाना अफजल सा., मुफ्ती अब्दुल हमीद सा., मुफ्ती जैद साहब सहित शहर के सभी आलीम, हाफिजों का साल पहनाकर सम्मान कर उपहार भेंट किए गए। सभी का सम्मान एकता गु्रप अध्यक्ष सैयद वकार अली सहित गु्रप के सदस्यों द्वारा किया गया। इस दौरान हाजी दाऊद सेठ, हाजी मसीद खान, डॉ. अशफाक मंसूरी, हाजी जफर भाई ठेकेदार, सचिव शेख शाकिर, हाजी गफ्फार फौजी, शब्बीर भाई जिला संघ, बबलू भाई शृंगारिका, भय्यू भाई मास्टर, प्रवक्ता अनीस खान, पत्रकार इमरान राजा, साजिद हुसैन कुरैशी, शफीक खान, भय्यू भाई मशीन, शराफत सेठ, नदीम जावेद, हैदर अली, इरशाद नागौरी, बिट्टू भाई, लालू भाई, अजहर कुरैशी, बाबू वेल्डर, बिट्टू लाइट, हाजी मीनू भाई, अरब अली, दानिश शीशगर, हमीद शीशगर, शहजाद शीशगर, चांद वारसी, इरफान पटेल, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें