शुजालपुर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के "संगठन सृजन अभियान का शुभारंभ" करने कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी 3 जून को भोपाल आयेंगें।प्रदेश प्रवक्ता व शाजापुर मीडिया प्रभारी शहरयार खान ने बताया कि ये कांग्रेस के नव अध्याय की शुरुआत होगी। अब वह बहुप्रतीक्षित क्षण आ गया है, जब राहुल गांधी मध्यप्रदेश में कांग्रेस संगठन के नवसृजन की आधारशिला रखने जा रहे हैं। इस ऐतिहासिक अवसर पर AICC द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक, प्रदेश कार्यकारिणी, प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति व समस्त जिला अध्यक्षों के साथ संवाद कर इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा। जिला प्रवक्ता हसन रज़ा कुरैशी ने बताया कि यह आयोजन संगठनात्मक पुनर्गठन और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगा, जो आने वाले समय में पार्टी को नई ऊर्जा और स्पष्ट दिशा प्रदान करेगा। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गाँधी ने स्पष्ट कर दिया है कि जो कांग्रेस पार्टी में रहकर विरोधी पार्टी को अंदरूनी सपोर्ट करते हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें पार्टी से निकाला जाएगा और निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। राहुल गाँधी जिला स्तर से बूथ स्तर तक कांग्रेस को मजबूत करने की नींव रखने 3 जून को भोपाल आ रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें