रविवार, 15 जून 2025

गांव-गांव कांग्रेस की विचारधारा पहुंचाना ही हमारे अभियान का लक्ष्य: रेहाना चिश्ती- ब्लॉक कांग्रेस की अहम बैठक संपन्न, संगठन को मजबूत बनाने वरिष्ठों ने रखे अपने विचार

शाजापुर। कांग्रेस की विचारधारा सबको साथ लेकर चलना है, सभी का विकास करना है। जबकि भाजपा आपस में लड़ाई कर सत्ता में बैठी है। कांग्रेस की विचारधारा से लोगों को जोड़कर उसे गांव-गांव तक पहुंचाना ही हमारे इस संगठन सृजन अभियान का मुख्य उद्देश्य है। ताकि भाई से भाई को लड़ा रही भाजपा का असली चेहरा उजागर हो।
यह कहना था अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पर्यवेक्षक व राजस्थान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती का, जिन्होंने नई सड़क स्थित औदिच्य धर्मशाला में आयोजित ब्लॉक कांग्रेस की बैठक को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ में जोश भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज भी पार्टी में ऐसे कार्यकर्ता है, जो लोगों को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। हमें उनका हौंसला बढ़ाना है और संगठन को मजबूती देना है ताकि हम आने वाले चुनाव में जनता के सामने भाजपा का असली चेहरा उजागर कर सकें। ब्लॉक कांग्रेस इरशाद खान ने कहा कि भाजपा झूठ और नफरत फैला रही है। हमारा काम है लोगों के सामने वास्तविकता को लाना। इसके लिए हर कार्यकर्ता को अपना शत प्रतिशत देना होगा। मेरा सभी से निवेदन है कि एकजुट होकर लोगों तक पहुंचे, उनके बीच जाएं तथा कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ें। ताकि भाजपा के राज में त्रस्त हो चुकी जनता को हम फिर आजादी दिलाएं। हमारे पास कार्यकर्ता है, दिग्गज वरिष्ठों की फौज है, जिनके दम पर हम अपने उद्देश्य में कामयाब होंगे। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयंतसिंह सिकरवार ने कहा कि आज लोगों के पास न रोजगार है, न उनके पास स्थायी व्यवसाय। युवा रोजगार तलाश रहे हैं, जिन्हें अपनी बात कहने या अपना हक मांगने पर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। हमें एकजुट होकर भाजपा का असली चेहरा सभी के सामने उजागर करना है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश्वरप्रताप सिंह ने कहा कि केवल चुनाव के लिए ही नहीं बल्कि कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हमें एक बार फिर अपनी ताकत का परिचय देना होगा। बैठक को इमरान खरखरे, वीरेंद्रसिंह गोहिल ने भी संबोधित करते हुए अपनी बात रखी। इस अवसर पर विनीत दीक्षित, नरेश कप्तान, राजेश पारछे, सीताराम पवैया, शरद शिवहरे, इमरान खरखरे, नवनीत दुबे, विनीत वाजपेयी, मूसाआजम खान, शैलंेंद्र पायलेट, संतोषसिंह लड़ावद, बालकृष्ण चतुर्वेदी, आशुतोष शर्मा, कालूराम कुंडला आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें