मंगलवार, 8 जुलाई 2025

क़ाज़ी अहसानुल्लाह साहब के निवास पर शाजापुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP ) टी एस बघेल साहब का इस्तकबाल किया गया

शाजापुर क़ाज़ी अहसानुल्लाह साहब के निवास पर शाजापुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP ) टी एस बघेल साहब का स्थानांतरण ज़िला मंदसौर हो जाने पर इस्तकबाल किया गया आपका कार्यकाल शाजापुर जिले में करीब साढ़े तीन वर्षों का रहा जिसमें आपने शहर और जिले के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किए आपका कार्यकाल में संपूर्ण जिले में   विधि - व्यवस्था में हमेशा अपनी अहम भूमिका निभाई है आपका व्यक्तित्व सादगी पूर्ण और निष्पक्ष अधिकारी के रूप में रहा जिसके लिए आप हमेशा याद किए जाएंगे इस मौक़े पर शहर क़ाज़ी मोहसिन उल्लाह साहब क़ाज़ी अहसान उल्लाह साहब जिला जमीयत उलेमा ए हिंद के सदर मौलाना मोहम्मद अफजल साहब नायब क़ाज़ी रहमत उल्लाह थाना प्रभारी कोतवाली शाजापुर संतोष वाघेला जी कपिल नागर हाजी इब्राहिम पठान साहब हाजी सादिक खान इकबाल भाई मुगलपुरा पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 6 काजी समी उल्लाह फ़रमान उल्लाह सहित सभी लोगों ने आपका इस्तकबाल किया !











कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें