गुरुवार, 31 जुलाई 2025
सेवानिवृत्त कर्मचारियों को महासंघ ने दी विदाई
शाजापुर। पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ की ओर से गुरूवार को दो वरिष्ठ कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। महेंद्र सिंह सिसोदिया, जो कि महासंघ के उपाध्यक्ष भी हैं, तथा नियाजु खान, वरिष्ठ कार्यकर्ता ने अपनी अधिवार्षिक सेवा अवधि पूर्ण कर शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति प्राप्त की। कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर उन्हे समारोहपूर्वक विदाई दी गई। इस मौके पर महासंघ के महामंत्री अशोक कुमार राठौर ने दोनों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित करते हुए कहा कि संगठन को इनके अनुभव, समर्पण एवं कार्यशैली से सदैव लाभ मिलता रहा है। इनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। महासंघ की ओर से दोनों वरिष्ठजनों को उनके भावी जीवन के लिए मंगलकामनाएं प्रेषित की गईं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें