रविवार, 27 जुलाई 2025

बोल बम के जयकारों के साथ शहर से निकले शिव भक्त, नैनावद पहंुचकर किया बाबा महाकाल का जलाभिषेक

शाजापुर। शहर में भक्ति और आस्था का माहौल उस समय चरम पर पहुंच गया जब जय शिव कावड़ यात्रा संघ के बैनरतले कावड़ एवं कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकली। यह पावन यात्रा शाजापुर वजीरपुरा स्थित बालवीर हनुमान मंदिर से रविवार सुबह प्रारंभ हुई और श्रद्धालुओं के जयकारों व भजन-कीर्तन के बीच नैनावद़ के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जो शिव भक्ति में लीन होकर पूरे मार्ग में हर हर महादेव और बोल बम के नारे लगाते चल रहे थे। कावड़ यात्रा में युवा, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कलश यात्रा में महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सिर पर कलश रखकर चलती नजर आईं, जिसने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। महाकाल मंदिर पहुंचने पर विधिवत पूजन-अर्चन किया गया और भगवान शिव को जलाभिषेक अर्पित किया गया।
जगह.जगह हुआ स्वागत
शाजापुर शहर से पंडित संतोष जोशी के नेतृत्व में इस वर्ष भी जय शिव कावड़ यात्रा निकाली गई। यात्रा सोमवारिया बाजार, मगरिया चौराहा, काछीवाड़ा, टेंशन चौराहा, बस स्टैंड होते हुए नैनावद के लिए रवाना हुई। यात्रा का शहर में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इसी कड़ी में करणी सेना परिवार के जिलाध्यक्ष सोनू बना सांपखेड़ा ने महानगर टीम के साथ यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में करणी सेना परिवार के पदाधिकारी, सर्व समाजजन मौजूद रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें