बुधवार, 30 जुलाई 2025

शिव के समान दूसरा नहीं दानी - प्रकाशजीशिव महापुराण में कथावाचक ने विभिन्न प्रसंगों का किया वर्णन

शाजापुर। भोले बाबा नाम से ही नहीं मन से भी बहुत भोले हैं, उनके समान दूसरा कोई दानी नहीं है। देवों और दानवों सहित समस्त चराचर जीवों पर समान करूणा बरसाने वाले महादेव की कृपा भव से तार देती है। सावन के पावन माह में उनकी कथा का श्रवण करने वाले भक्तों की भोले बाबा हर मनोकामना पूरी करते हैं। उक्त बातें राजस्थान निवासी प्रसिद्ध कथावाचक पं.प्रकाश मिनारिया ने बुधवार को स्थानीय स्टेशन रोड़ स्थित गायत्री मंदिर में आयोजित सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के छठवें दिवस मौजूद श्रद्धालुओं से कही। उक्त कथा दिनांक 25 जुलाई से प्रतिदिन दोपहर 1 से 4 बजे तक आदर्श कालोनी महिला मंडल द्वारा आयोजित करवाई जा रही है, जिसका समापन आज 31 जुलाई को होगा। इस दौरान कथावाचक ने उपस्थितजनों के समक्ष भगवान शंकर की लीलाओं के विभिन्न प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया।
शिव-पार्वती विवाह का हुआ आयोजन
कथा में भगवान शंकर और माता पार्वती के विवाह प्रसंग का वर्णन किया गया। इस दौरान भगवान शिव-पार्वती का स्वरूप धारण किए पात्रों ने विवाह प्रसंग का सजीव चित्रण भी किया। इस अवसर पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें