शनिवार, 2 अगस्त 2025

शाजापुर से बैजनाथ महादेव तक कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन, ऑपरेशन सिंदूर थीम बनी आकर्षण का केंद्र

शाजापुर। शहर के नित्यानंद आश्रम से शुक्रवार सुबह 10 बजे श्रद्धालुओं की भव्य कावड़ यात्रा आगर मालवा स्थित प्रसिद्ध बैजनाथ महादेव मंदिर के लिए रवाना हुई। यह यात्रा धार्मिक आस्था और देशभक्ति का सुंदर संगम बनकर सामने आई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग श्रद्धालु शामिल हुए। सभी श्रद्धालु भजन-कीर्तन और नृत्य करते हुए भोलेनाथ की जय के जयकारे लगाते नजर आए। यात्रा के दौरान भगवा ध्वज के साथ तिरंगा भी लहराया गया, जिससे धार्मिक श्रद्धा के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति का संदेश भी प्रसारित हुआ। यह कावड़ यात्रा पिछले सात वर्षों से निरंतर निकाली जा रही है और इस वर्ष इसका आठवां आयोजन है। श्रद्धालु हरीश पाटीदार ने बताया कि इस वर्ष यात्रा 1 अगस्त की सुबह आरंभ हुई और 3 अगस्त को आगर मालवा पहुंचकर बाबा बैजनाथ महादेव का अभिषेक कर जल अर्पित करेगी। इस बार यात्रा का विशेष आकर्षण ऑपरेशन सिंदूर थीम पर आधारित विशेष कांवड़ रही, जिसे फाइटर प्लेन की आकृति में सजाया गया था। लगभग 25 किलो वजनी इस कांवड़ ने सभी श्रद्धालुओं और दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। इसे देशभक्ति और शिवभक्ति के अद्भुत संगम का प्रतीक बताया जा रहा है।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें