शाजापुर। भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत जिला शाजापुर की तहसील शाजापुर द्वारा देव होड़ा बिरगोद स्थित सभागृह में बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वज वंदन, दीप प्रज्वलन और जयघोष के साथ किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला मंत्री मुकेश पाटीदार, जिला कोषाध्यक्ष ललित नागर, जिला प्रचार प्रमुख भारत नाहर, जिला जल प्रमुख अनिल पाटीदार, संभाग मंत्री राजबहादुर सिंह गुर्जर, संगठन के विशेष आमंत्रित सदस्य व वरिष्ठ कार्यकर्ता कृष्णकांत कराड़ा मौजूद रहे। प्रशिक्षण में संगठन की संकल्पना और कार्यशैली पर विस्तार से जानकारी दी गई। पाटीदार ने कहा कि भारतीय किसान संघ सनातन विचारधारा एवं परिवार भाव से प्रेरित होकर गैर-राजनीतिक तरीके से कार्य करता है। संगठन का उद्देश्य ग्राम को परिवार मानकर किसानों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है, क्योंकि ग्राम संपन्न हुए बिना संपन्न भारत की कल्पना नहीं की जा सकती।
जिला प्रचार प्रमुख भारत नाहर ने संगठनात्मक, रचनात्मक और आंदोलनात्मक कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी ग्राम समिति में नियमित बैठकें कर संगठन को मजबूत बनाएं। अनिल पाटीदार ने ग्राम इकाई समितियों को चार प्रमुख उत्सव, स्थापना दिवस, बलराम जयंती, गौ माता पूजन एवं भारत माता पूजनकृगांव-गांव में आयोजित करने की आवश्यकता बताई। संभाग मंत्री राजबहादुर सिंह गुर्जर ने कहा कि संगठन को सक्रिय बनाए रखने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को सजग रहकर ग्राम निकायों के कार्यों में भागीदारी निभानी होगी और किसानों को उनके अधिकारों के प्रति एकजुट करना होगा। प्रशिक्षण वर्ग के पश्चात मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया गया तथा कार्यकर्ताओं ने श्रीकृष्ण गोशाला बिरगोद का भ्रमण भी किया। कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, तहसील मंत्री ज्ञान सिंह गुर्जर, तहसील उपाध्यक्ष गजराज सिंह राजपूत, विक्रम सिंह गुर्जर, कार्यालय मंत्री प्रवीण मंडलोई, राजेश पाटीदार, कृष्णा नागर, कमल कराड़ा, ओम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम की जानकारी तहसील प्रचार प्रमुख राजेश पाटीदार ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें