मंगलवार, 5 अगस्त 2025

कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन

शाजापुर। किला परिसर स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. पी. मूंदड़ा ने बताया कि भारतीय सेना और उसके जाबांज जवानों की बहादुरी, पराक्रम के उपलक्ष्य में देशभर में 26वां कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। इसीके तहत कारगिल विजय दिवस पर कारगिल युद्ध के नायकों की बहादुरी और वीरता को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कारगिल विजय दिवस से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई है। इस अवसर पर जेपी माथुर, अनिल कुमार नागर, दीपिका गुप्ता, आदित्य सक्सेना, नरेंद्र कुमार भाटी, डॉ. ऋचा सक्सेना, डॉ. रितेश महाडि़क, डॉ. कपिल जाटव, नीतेश गुप्ता, विजय सिंह विश्वकर्मा सहित छात्राएं उपस्थित रहीं। संचालन एवं आभार शबाना कुरैशी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें