रविवार, 24 अगस्त 2025

मंगलमूर्ति की स्थापना के साथ कल से शुरू होगा दस दिवसीय गणेश चतुर्थी का पर्व

शाजापुर। मंगलमूर्ति भगवान श्रीगणेश की आराधना का दस दिवसीय पर्व गणेश चतुर्थी कल से पंडालों में गणेश प्रतिमा विराजित करने के साथ ही प्रारंभ हो जाएगा। गौरी पुत्र श्रीगणेश की स्थापना को लेकर चौराहों से लेकर गलियों तक में पंडाल सज कर तैयार हो चुके हैं और बाजार में भी बप्पा की छोटी से लेकर विशाल प्रतिमाएं पहुंच चुकी हैं। मंगल मूर्ति के आगमन को लेकर भक्तों द्वारा की जा रहीं सभी तैयारियां पूरी होने को हैं। कल मंगलवार को गजानन गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना कर दस दिनों तक आराधना की जाएगी। घरों से लेकर चौराहों और गलियों में बप्पा की छोटी-बड़ी मूर्ति पंडाल में विराजित की जाएगी। प्रतिदिन महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण होगा जिसको लेकर  बाजार में रौनक दिखाई देने लगी है। नगर के बड़ा चौक, बस स्टैंड पर मंगलमूर्ति की छोटी और बड़ी विभिन्न प्रतिमाएं पहुंच चुकी हैं और भक्तों ने बप्पा की प्रतिमा की बुकिंग भी कर दी है। वहीं इस बार बप्पा की बंगाली प्रतिमाएं भक्तों को अपनी ओर अधिक आकर्षित कर रही हैं।
बनकर तैयार हो गए पंडाल
नगर में सौ से भी अधिक स्थानों पर मंगल मूर्ति विराजमान होंगे। कल से घरों के साथ-साथ गली, मोहल्लों और चौराहों पर गजानन की स्थापना की जाएगी। मंगलमूर्ति को विराजित करने के लिए अधिकांश गणेशोत्सव समितियों के पंडाल भी बनकर तैयार हो गए हैं। आज सोमवार को पंडालों पर विद्युत सज्जा की जाएगी और मंगलवार को गौरी पुत्र की विधि-विधान के साथ स्थापना कर पूजा-अर्चना की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें