सोमवार, 29 सितंबर 2025

नवाचार "घर में पकायेगे - घर का खायेंगे" को जन प्रतिनिधियों ने दिया जन आंदोलन का रूप


शाजापुर। महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी के मार्गदर्शन में सहायक संचालक नीलम चौहान द्वारा गत दिवस पोषण माह अंतर्गत शुजालपुर चौबे विद्यालय में आयोजित गरबा उत्सव में " घर में पकायेगे - घर का खायेंगे" अंतर्गत शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शुजालपुर नगर पालिका अध्यक्ष बबीता परमार ने उपस्थित महिलाओं को घर के बने पौष्टिक खाद्य पदार्थों की जानकारी दी एवं पोषण के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान गरबा उत्सव में मौजूद लगभग 500 महिलाओं को " घर में पकायेगे - घर का खायेंगे"  विषय पर शपथ दिलाई गई। सेक्टर चोमा में पर्यवेक्षक आशा जांगडे द्वारा गरबा पंडाल में महिलाओ को "घर में पकायेगे - घर का खायेंगे"  विषय पर  शपथ दिलाई गई ।
गौरतलब है कि जिले में पोषण माह अंतर्गत जिले का नवाचार " घर में पकायेगे - घर का खायेंगे" थीम पर वृहद हस्ताक्षर एवं शपथ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत ग्राम खोरिया ऐमा सरपंच अनीता पाटीदार द्वारा उक्त नवाचार में सहभागिता करते हुए नवाचार को जन आन्दोलन का रूप दिया है। श्रीमती पाटीदार ने ग्राम में घर- घर जा कर जिले द्वारा किए जा रहे नवाचार के संबंध में जानकारी देते हुए वृहद शपथ एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे ग्रामीण जनों द्वारा उत्साह पूर्वक भागीदारी दी जा रही है। इस अवसर पर आयोजित गतिविधि में प्रभारी परियोजना अधिकारी ममता परमार, पर्यवेक्षक मंजू दांगी, ब्लाक समन्वयक पोषण शुजालपुर मनीषा, गरीमा शाह, वीना महेश्वरी, शिवलाल गहलोत, सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र गोठी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें