मोमन बड़ोदिया में पैगम्बर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम के यौमे विलादत के मौके पर ईद मिलादुन्नबी का जश्न बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
शहर क़ाज़ी मुनव्वर हुसैन अंसारी साहब के नेतृत्व में मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया जो जामा मस्जिद से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ जामा मस्जिद चौक पर समाप्त हुआ ।जुलूस में जामा मस्जिद के इमाम मौलान हजरत कोसर रज़ा के अलावा अन्य मस्जिदों के इमाम साहब हजरत यासिर खान साहब हजरत इकरार रज़ा साहब जमात अंसार के अध्यक्ष हाजी अहमदनूर साहब अंजुमन एहले इस्लाम के अध्यक्ष हाजी भूरू साहब व समाज के वरिष्ठ गण जनाब मूरसली बाबा जनाब अय्यूब बाबा हाजी अब्दुल लतीफ साहब लियाकत भाई वारसी व अन्य लोग काफी संख्या में मौजूद रहे , इस मौके पर मस्जिद चौक पर पूरे शहर, के लोगों ने हाजिर होकर अपने शहर व देश में अमनो अमान रहे दुआ की गई इस अवसर पर तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी टी आई श्री प्रेम कुमार व्यास जी ने उपस्थित होकर समुचित व्यवस्था की ।समाज के वरिष्ठ व्यकितयों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें