शाजापुर। आयुष विभाग द्वारा दशम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अंतर्गत “आयुर्वेदा फॉर पीपल ऐंड प्लैनेट” थीम तथा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शुक्रवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। पवित्र वसुधा आनंद क्लब शाजापुर के सहयोग से कन्या महाविद्यालयीन छात्रावास, कन्या सीनियर छात्रावास क्रमांक-1 व 2 तथा कन्या पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग छात्रावास शाजापुर में संपन्न हुए शिविरों में किशोरी बालिकाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। साथ ही आयुर्वेद के प्रति जागरूक किया गया। वहीं पोषण आहार, दिनचर्या और ऋतुचर्या के महत्व को समझाया गया। वर्षा ऋतु में होने वाले सामान्य रोग जैसे प्रतिश्याय, कास, श्वास, ज्वर, नेत्ररोग और एनीमिया आदि का निदान कर निःशुल्क औषधि वितरण किया। इसी तरह स्वच्छता अभियान, चित्रकलां एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कलेक्टर के आदेशानुसार “घर का बनाएंगे और घर का खाएंगे” की शपथ दिलाई गई।
इसी क्रम में जिले के अट्ठाईस (28) आयुष औषधालयों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिविर प्रभारी डॉ. सीमा बढि़या ने बताया कि 23 सितम्बर 2025 तक इस प्रकार की गतिविधियां जारी रहेंगी, जिससे आयुर्वेद के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़े। शिविर में आयुष विभाग के डॉ. दिनेश गुर्जर, डॉ. दिव्या दुबे, डॉ. प्रियंका टेवा, बी.एस. हनोतिया, रामबाबू सोलंकी, मोह. रईस मंसूरी, संगीता चौहान,घनश्याम चौहान, पवित्र वसुधा आनंद क्लब मनोज कुमार जायसवाल, किरण जायसवाल, अभिषेक हरियाल, दिलीपकुमार का सराहनीय सहयोग रहा।
इसी क्रम में जिले के अट्ठाईस (28) आयुष औषधालयों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिविर प्रभारी डॉ. सीमा बढि़या ने बताया कि 23 सितम्बर 2025 तक इस प्रकार की गतिविधियां जारी रहेंगी, जिससे आयुर्वेद के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़े। शिविर में आयुष विभाग के डॉ. दिनेश गुर्जर, डॉ. दिव्या दुबे, डॉ. प्रियंका टेवा, बी.एस. हनोतिया, रामबाबू सोलंकी, मोह. रईस मंसूरी, संगीता चौहान,घनश्याम चौहान, पवित्र वसुधा आनंद क्लब मनोज कुमार जायसवाल, किरण जायसवाल, अभिषेक हरियाल, दिलीपकुमार का सराहनीय सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें