बुधवार, 22 अक्टूबर 2025

भावांतर भुगतान योजना के पंजीकृत कृषकों के पटवारी हल्का वार भौतिक सत्यापन शीघ्र करें- कलेक्टर बाफना


शाजापुर। भावांतर भुगतान योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ऋजु बाफना ने निर्देश दिए कि तहसीलवार पंजीकृत कृषकों के पटवारी हल्का वार भौतिक सत्यापन शीघ्र पूरा कराएं। कलेक्टर बाफना ने निर्देश दिए कि शासन से प्राप्त निर्देश अनुसार समय सीमा में कार्रवाई सुनिश्चित करें। मंडी स्तर पर आवश्यक संसाधन जैसे सीसीटीवी कैमरे की पावर बेकअप कम से कम एक माह की होनी चाहिए तथा हार्ड डिस्क में डाटा सुरक्षित रखा जाए। मंडियों में किसानों के बैठने एवं पानी की उचित व्यवस्था रखें। भावांतर भुगतान योजना के समस्त रिकार्ड का संधारण अलग से रखे। बैठक में उपसंचालक कृषि ने अवगत कराया कि है कि जिले में 17 अक्टूबर 2025 तक 69607 किसानों ने पंजीयन कराया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें