शाजापुर। दीपावली पर्व पर आज सोमवार को मां महालक्ष्मी की महापूजा के साथ नगर में दीपोत्सव की जगमगाहट नजर आएगी। धनतेरस से शुरू हुआ पर्व का उल्लास अब अपने चरम पर पहुंच गया है। यही कारण रहा कि रविवार को सुबह से ही लोगों ने घरों की सजावट, रंगोली और पूजन सामग्री की तैयारी में दिन व्यतीत किया। बाजारों में गहनों, सजावटी सामान, मिठाइयों और गन्ने की खरीददारी को लेकर दिनभर रौनक बनी रही। शहर के प्रमुख बाजारों में भीड़ का आलम यह रहा कि देररात तक दुकानों पर ग्राहकों की आवाजाही बनी रही। वहीं महिलाएं महालक्ष्मी पूजन की तैयारियों में जुटी रहीं। नगर के तालाब की पाल स्थित एकमात्र गजलक्ष्मी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन होगा, जहां भक्तगण सुख, समृद्धि और वैभव की कामना करेंगे। इसके अलावा नगरभर में विभिन्न स्थानों पर पूजा, भजन और आरती के कार्यक्रम भी होंगे। रात को आतिशबाजी के साथ दीपावली पर्व उल्लासपूर्वक मनाया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें