– सभी जिलों में समान वेतन दिलाए जाने की मांग की
शाजापुर। अध्यापक संवर्ग के पदाधिकारी बुधवार को नवागत डीईओ से मिले और छटवे वेतनमान में जारी विसंगतियां दूर करते हुए सभी को समान वेतनमान दिलाए जाने की मांग की। इस पर डीईओ ने इसे दूर करने और शासन के निर्देशानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
अध्यापक संवर्ग ने डीईओ को बताया कि शासन की घोषणानुसार अध्यापकों को उम्मीद थी कि छटवे वेतनमान से सभी अध्यापक लाभान्वित होंगे और उनके वेतनमान में वृद्धि होगी। लेकिन जब यह लागू हुÞआ तो इससे वेतन बढऩे के बजाए सभी अध्यापकों को हर माह के वेतन में कटौैती हो गई है। जबकि अन्य जिलों में इस वेतनमान की गणना से वहां के अध्यापक लाभान्वित हुए हैं। अध्यापकों ने आरोप लगाया कि छटवे वेतन की गणना में यहां से त्रुटि हुई है। इसलिए इसकी दोबारा गणना की जाए ताकि अध्यापकों द्वारा किया गया इतने दिन का इंतजार व्यर्थ न जाए। अध्यापकों ने बताया कि हम लोगों के साथ ही यह नाइंसाफी हुई है और इसका फिक्सेशन सही तरीके से नहीं हुआ हेै, जिसके चलते कहीं अध्यापक इससे लाभानिवत हुए हैं तो कई अध्यापकों को इससे नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस पर डीईओ कैलाशसिंह राजपूत ने अध्यापकों को आश्वासन दिया कि वे अपने कर्मचारियों को बैठाकर इस पर विचार-विमर्श करेंगे और शासन के नियमानुसार इसमें जो भी संशोधन हो सकेगा उसे किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें