गुरुवार, 1 जून 2017

वरिष्ठ व्याख्याता उपाध्याय को दी विदाई

शाजापुर। लालघाटी स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में बुधवार को संस्था के   वरिष्ठ व्याख्याता योगेशकुमार उपाध्याय की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां अतिथियों ने श्री उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अन्य कर्मचारियों से उनसे मार्गदर्शन लेने की अपील की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डीडी देशमुख व वीएस विभूति ने की। 
मुख्य अतिथि के रुप में संस्था के बालेंद्र श्रीवास्तवशासकीय महाविद्यालय उज्जैन के शिक्षक राजेशजीवन आर्यसुनील तिवारीजलालुद्दीन कुरैशीबीएस वर्मासंतोष कारपेंटरसंजय कुमार आदि उपस्थित थे। संचालन दीक्षा परमार व गौरव व्यास ने किया तथा आभार गौरव भुवंता ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अतिथि व डाईट के अध्यापक मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें