सोमवार, 31 जुलाई 2017

सैकड़ों महिलाओं ने चढ़ाया नर्मदेश्वर महादेव को जल



 कलश यात्रा में शामिल महिलाएं।
शाजापुर। सावन माह में महादेव को प्रसन्न किए जाने के लिए भक्तों द्वारा पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ शिवालयों में जाकर पूजा-अर्चना की जा रही है। इसीके चलते जगह-जगह कावड़ यात्रा एवं कलश यात्रा का आयोजन भी किया जा रहा है और सैकड़ों भक्तों द्वारा महादेव का जलाभिषेक कर मंगलकामनाएं की जा रही हैं। आस्था की इसी कड़ी में सोमवार को स्थानीय राजराजेश्वरी माता मंदिर परिसर से दोपहर 12 बजे तिलभांडेश्वर महादेव समिति के बैनरतले सैकड़ों महिलाओं का जत्था कलश लेकर निकला। यात्रा शहर के एबी रोड, नई सडक़, आजाद चौक, छोटा चौक, सोमवारिया बाजार, कंस चौराहा, कुम्हारवाड़ा घाटी, चीलर नदी पुलिया, महूपुरा चौराहा, धोबी चौराहा होती हुई ग्राम पनवाड़ी स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां महादेव का पूजन-अर्चन और अभिषेक कर महिलाओं ने महादेव से अच्छी बारिश और खुशहाली की प्रार्थना की। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें