रविवार, 20 अगस्त 2017

श्रीदेवनारायण सेवा समिति ने किया पत्रकारों का सम्मान आगामी 28 अगस्त को निकलेगी भगवान देवनारायण की विशाल शोभायात्रा



शाजापुर। बिना किसी स्वार्थ के आमजन के हित के लिए सच को उजागर करने में दिनरात मेहनत करने वाले मीडियाकर्मी सम्मानीय हैं, लेकिन कलम के इन जाबांजों का समारोहपूर्वक सम्मान किया जाना भी आवश्यक है। निष्पक्ष रूप से जनकल्याण की भावना से काम करने वाले पत्रकार हर साल समाज के धार्मिक आयोजनों को दूरदराज तक अपने चैनल और अखबारों के माध्यम से पहुंचाने का काम करते हैं, और इस बार भी भगवान देवनारायण की शोभायात्रा के ऐतिहासिक आयोजन के दर्शन लाभ मीडिया के माध्यम से अन्य शहरों के लोग भी ले सकेंगे। समिति के सदस्य स्वतंत्रता के चौथे स्तंभ का सम्मान कर स्वयं को गौरवान्ति मेहसूस कर रहे हैं। यह बातें रविवार को स्थानीय गुर्जर समाज छात्रावास में भगवान श्री देवनारायण सेवा समिति एवं गुर्जर समाज द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए गुर्जर समाज के वरिष्ठजनों ने कही। इसके बाद समाजजनों ने पत्रकारों का साफा, शाल, श्रीफल और भगवान देवनारायणजी का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। वहीं पत्रकारों ने गुर्जर समाज द्वारा किए गए सत्कार का अभिवादन किया। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गायत्री मंदिर स्थित भगवान देवनारायण मंदिर से आगामी 28 अगस्त को गुर्जर समाज द्वारा शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में अतिथि के रूप में भगवानसिंह सोंती, पूर्व उर्जा मंत्री हुकुमसिंह कराड़ा, राजेंद्रसिंह पटेल, माधवसिंह बड़ाल, नाथूसिंह गुर्जर, रामचंद्र भड़ाना, देवकरण गुर्जर, राजकुमारसिंह कराड़ा, नरेंद्रसिंह सोंती, बालाराम गुर्जर, बालाराम गुर्जर, लाड़सिंह गुर्जर, दिलीपसिंह चांदना, राजाराम गुर्जर, गंगाराम कराड़ा शामिल होंगे। साथ ही युवाओं द्वारा हेरतंगेज करतब भी दिखाए जाएंगे। यात्रा शहर के महूपुरा चौराहा, नदी चौराहा, धानमंडी चौराहा, किला रोड, छोटा चौक, बड़ा चौक, नई सडक़, बस स्टैंड, एबी रोड होते हुए गुर्जर छात्रावास पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित होगी जहां अतिथियों द्वारा समाजजनों को मागदर्शन दिया जाएगा। सम्मान समारोह के दौरान समाज के अमरसिंह गुर्जर, रमेशचंद्र आर्य, करणसिंह चौहान, नाथूसिंह नेताजी, कृष्णकांत कराड़ा, रमेशचंद्र गुर्जर, तोलाराम खिंची, आत्माराम गुर्जर, ओंकारसिंह चांदना, मेहरबानसिंह सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें