शाजापुर। नगर के गिरासिया घाट पर विराजमान बाबा नीलकंठेश्वर महादेव आज भादौ के दूसरे सोमवार को नगर में धूम-धाम से शाही अंदाज में भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे। बाबा की शाही सवारी के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। फूलों से सजी पालकी में सवार होकर बाबा नीलकंठेश्वर सैकड़ों भक्तों के जत्थे के साथ नगर के लोगों का हाल-चाल जानेंगे। वहीं सवारी में बाहर से आई विभिन्न भजन मंडलियां और डांडिया पार्टी के साथ आकर्षक झांकियां भी नगर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
प्रतिवर्षानुसार की भांति इस वर्ष भी हाट मैदान के गिरासिया घाट स्थित बाबा नीलकंठेश्वर की शाही सवारी भव्यता के साथ नगर में निकाली जाएगी। मंदिर समिति के किरणसिंह ठाकुर ने बताया कि सवारी में शिव-पार्वती की जीवंत झांकी, भूतों की टोली, संतों की नाव वाली झांकी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। वहीं झाबुआ की भगोरिया पार्टी सदस्यों द्वारा सवारी में आकर्षक नृत्य करते हुए बाबा की आराधना की जाएगी। इसीके साथ इटारसी का ब्रास बैंड भी सवारी में शामिल होगा जिसके कलाकारों द्वारा शिव भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी जाएगी। मंदिर समिति सदस्यों ने बताया कि सवारी मंदिर प्रांगण से विशेष पूजा के बाद शाम लगभग 4 बजे रवाना होगी। बाबा नीलकंठेश्वर की विशेष पूजा सांसद मनोहर ऊंटवाल, विधायक अरूण भीमावद, विजेंद्रसिंह सिसोदिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती शीतल भट्ट, कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान सहित अन्य अतिथियों द्वारा की जाएगी। सवारी हाट मैदान, महूपुरा नदी, महूपुरा चौराहा, नगरपालिका रोड, धोबी चौराहा सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: मंदिर पहुंचकर सपंन्न होगी। जहां महाआरती कर महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।
तैयारी में जुटे रहे भक्त
आज सोमवार को निकलने वाली नीलकंठेश्वर महादेव की शाही सवारी को लेकर मंदिर समिति सहित बाबा के भक्त रविवार को भी तैयारियों में जुटे रहे। इस दौरान भक्तों ने मंदिर परिसर में विशेष सजावट की। वहीं सवारी में शामिल होने वाली आकर्षक झांकियों को गैस गोदाम रोड स्थित निजी गार्डन में कलाकारों द्वारा मूर्त रूप दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें