शाजापुर। ग्राम मांगलिया में शासकीय विद्यालय के मैदान पर सरपंच के कब्जे की प्राप्त शिकायत की जांच कर वैधानिक कार्रवाई करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने तहसीलदार मो. बड़ोदिया को समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान सोमवार को दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मीनाक्षीसिंह, विभागीय अधिकारी यूएस मरावी, डिप्टी कलेक्टर राजेश यादव, कोषालय अधिकारी आरबी धाकड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्राम मांगलिया के शासकीय विद्यालय के मैदान पर यदि सरपंच का कब्जा पाया जाता है, तो सरपंच के विरूद्ध धारा 40 के तहत कार्रवाई करें। इसी तरह सडक़ विकास प्राधिकरण के अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बेरछा रोड़ पुलिया के नीचे इक_ा हो रहे पानी की निकासी एवं बने गड्ढे की मरम्मत तत्काल कराएं। साथ ही दुपाड़ा रोड पर निर्माणाधीन पुलियाओं के कार्य की धीमी प्रगति को देखते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ठेकेदार से काम जल्दी कराएं, अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई कराएं। वहीं कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं की त्रैमासिक परीक्षाएं नियमित कराएं एवं रिपोर्ट कार्ड तैयार कर छात्रों को दें। सीएमएचओ को कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वे पुराना जच्चाखाना स्थित शासकीय आवासों को तत्काल रिक्त कराएं, क्योंकि यहां कन्या विद्यालय का निर्माण कार्य प्रारंभ है। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी को रामनगर कालोनी के अस्थाई कनेक्शन को स्थाई कनेक्शन में बदलने की कार्रवाई में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उप संचालक पशुचिकित्सा को गौशालाओं की सूची सभी सीएमओ नगरीय निकायों को देने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि सभी तहसीलदार वसूली की राशि को पोर्टल पर डालें तब ही प्रगति का आंकलन होगा। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम में कुल 362 सेवाएं शामिल हो गई हैं। अधिकारी समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करें। समयावधि बीतने के बाद संबंधित अधिकारियों पर दण्ड अधिरोपित किया जाएगा। इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस के आयोजन पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के नाम 10 अगस्त तक प्रेषित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने बताया कि शैक्षणिक गुणवत्ता परखने हेतु जिलेे में एकलव्य शिक्षा गुणवत्ता सुधार अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता परखने के लिए जिले के अधिकारियों से मॉनिटरिंग कराई जाएगी। अभियान प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों पर केन्द्रित रहेगा। मॉनिटरिंग के दौरान अधिकारी हाईस्कूल एवं हायरसेकेन्ड्री स्कूलों का भी निरीक्षण करेंगे। साथ ही आंगनवाडिय़ों का भी निरीक्षण कर दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी प्राप्त करेंगे। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि निरीक्षण के समय गोपनीयता बरती जाएगी। अधिकारी को किस विद्यालय का निरीक्षण करना है इसकी सूचना दूरभाष पर देंगे।
मंगलवार, 1 अगस्त 2017
स्कूल के मैदान पर सरपंच के कब्जे की जांच करें-कलेक्टर श्रीमती श्रीवास्तव समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में तहसीलदार मो. बड़ोदिया को दिए निर्देश
शाजापुर। ग्राम मांगलिया में शासकीय विद्यालय के मैदान पर सरपंच के कब्जे की प्राप्त शिकायत की जांच कर वैधानिक कार्रवाई करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने तहसीलदार मो. बड़ोदिया को समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान सोमवार को दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मीनाक्षीसिंह, विभागीय अधिकारी यूएस मरावी, डिप्टी कलेक्टर राजेश यादव, कोषालय अधिकारी आरबी धाकड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ग्राम मांगलिया के शासकीय विद्यालय के मैदान पर यदि सरपंच का कब्जा पाया जाता है, तो सरपंच के विरूद्ध धारा 40 के तहत कार्रवाई करें। इसी तरह सडक़ विकास प्राधिकरण के अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बेरछा रोड़ पुलिया के नीचे इक_ा हो रहे पानी की निकासी एवं बने गड्ढे की मरम्मत तत्काल कराएं। साथ ही दुपाड़ा रोड पर निर्माणाधीन पुलियाओं के कार्य की धीमी प्रगति को देखते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ठेकेदार से काम जल्दी कराएं, अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई कराएं। वहीं कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं की त्रैमासिक परीक्षाएं नियमित कराएं एवं रिपोर्ट कार्ड तैयार कर छात्रों को दें। सीएमएचओ को कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वे पुराना जच्चाखाना स्थित शासकीय आवासों को तत्काल रिक्त कराएं, क्योंकि यहां कन्या विद्यालय का निर्माण कार्य प्रारंभ है। विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी को रामनगर कालोनी के अस्थाई कनेक्शन को स्थाई कनेक्शन में बदलने की कार्रवाई में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उप संचालक पशुचिकित्सा को गौशालाओं की सूची सभी सीएमओ नगरीय निकायों को देने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि सभी तहसीलदार वसूली की राशि को पोर्टल पर डालें तब ही प्रगति का आंकलन होगा। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम में कुल 362 सेवाएं शामिल हो गई हैं। अधिकारी समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करें। समयावधि बीतने के बाद संबंधित अधिकारियों पर दण्ड अधिरोपित किया जाएगा। इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस के आयोजन पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के नाम 10 अगस्त तक प्रेषित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने बताया कि शैक्षणिक गुणवत्ता परखने हेतु जिलेे में एकलव्य शिक्षा गुणवत्ता सुधार अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता परखने के लिए जिले के अधिकारियों से मॉनिटरिंग कराई जाएगी। अभियान प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों पर केन्द्रित रहेगा। मॉनिटरिंग के दौरान अधिकारी हाईस्कूल एवं हायरसेकेन्ड्री स्कूलों का भी निरीक्षण करेंगे। साथ ही आंगनवाडिय़ों का भी निरीक्षण कर दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी प्राप्त करेंगे। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि निरीक्षण के समय गोपनीयता बरती जाएगी। अधिकारी को किस विद्यालय का निरीक्षण करना है इसकी सूचना दूरभाष पर देंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें