शाजापुर। सरस्वती विद्या मंदिर दुपाड़ा रोड पर गुरुवार को मालवा प्रान्त के प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख सुंदरलाल शर्मा का एक दिवसीय दौरा हुआ। इस दौरान श्री शर्मा ने कक्षा 9 से 12 की अलग-अलग कक्षाओं में छात्र-छात्राओं से बातचीत की और आज के दौर में प्रतिस्पर्धा में बने रहने और समाज और राष्ट्र उपयोगी शिक्षण हासिल करने के गुर भी बताए। वहीं विद्यालय के शिक्षकों के अल्पकालीन प्रशिक्षण में मार्गदर्शन देते हुए विषय की पूर्ण और पूर्व तैयारी के साथ पाठ्य योजना बनाकर विषय को रोचक बनाने के बारे में बताया। साथ ही सतत मूल्यांकन के जरिये विद्यार्थियों के विकास के लिए किए जा सकने वाले प्रयासों को करने के तौर तरीकों से अवगत कराते हुए शिक्षण पद्धति के लिए शिक्षिकाएं स्वयं कैसे तैयारी करें यह भी बड़े रोचक ढंग से समझाया। इस प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय प्राचार्य सुरेंद्र जोशी, संचालन समिति के सचिव हेमेंद्र व्यास आदि उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें