शाजापुर। वर्धा (महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाली महर्षि रिजनल कल्चरल मीट में सम्मिलित होने के लिए महर्षि विद्या मंदिर शाजापुर के विद्यार्थियों का दल गुरुवार को वर्धा (महाराष्ट्र) के लिये रवाना हो गया। इस प्रतियोगिता में महर्षि विद्या मंदिर शाजापुर के छात्र देश भक्ति गीत, शास्त्रीय गीत, वाद-विवाद, पेन्टिंग, मॉडल (मेथ्स, साइंस), रामायण चौपाई गायन आदि में भाग लेंगें। इस अवसर पर प्राचार्य गिरिराज पाटीदार, प्रशासनिक अधिकारी मनोज सक्सेना, श्रीमती शीलासिंह, हेड क्लर्क अरूण कुमार पंड्या सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने शुभकामनाएं दी। दल के साथ कोचिंग स्टाफ के रूप में नितिन पाठक (संगीत शिक्षक) एवं श्रीमती रीता श्रीवास्तव छात्रों के दल का नेतृत्व करेंगें। वाद्य यंत्रों पर संगत देने के लिये दल के साथ संमकित जैन भी दल के साथ रवाना हुए। इस प्रतियोगिता में म.प्र. सहित गुजरात, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ के समस्त महर्षि विद्या मंदिर के विद्यार्थी भाग लेंगें। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता हेतु किया जाएगा।
गुरुवार, 10 अगस्त 2017
क्षेत्रीय संस्कृत प्रतियोगिता के लिए दल रवाना
शाजापुर। वर्धा (महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाली महर्षि रिजनल कल्चरल मीट में सम्मिलित होने के लिए महर्षि विद्या मंदिर शाजापुर के विद्यार्थियों का दल गुरुवार को वर्धा (महाराष्ट्र) के लिये रवाना हो गया। इस प्रतियोगिता में महर्षि विद्या मंदिर शाजापुर के छात्र देश भक्ति गीत, शास्त्रीय गीत, वाद-विवाद, पेन्टिंग, मॉडल (मेथ्स, साइंस), रामायण चौपाई गायन आदि में भाग लेंगें। इस अवसर पर प्राचार्य गिरिराज पाटीदार, प्रशासनिक अधिकारी मनोज सक्सेना, श्रीमती शीलासिंह, हेड क्लर्क अरूण कुमार पंड्या सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने शुभकामनाएं दी। दल के साथ कोचिंग स्टाफ के रूप में नितिन पाठक (संगीत शिक्षक) एवं श्रीमती रीता श्रीवास्तव छात्रों के दल का नेतृत्व करेंगें। वाद्य यंत्रों पर संगत देने के लिये दल के साथ संमकित जैन भी दल के साथ रवाना हुए। इस प्रतियोगिता में म.प्र. सहित गुजरात, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ के समस्त महर्षि विद्या मंदिर के विद्यार्थी भाग लेंगें। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता हेतु किया जाएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें