बुधवार, 2 अगस्त 2017

मेड इन चाईना के खिलाफ लामबंद हुए शहरवासी चीनी सामान के बहिष्कार के लिए स्वदेशी जागरण मंच ने बनाई विशाल मानव श्रंखला



शाजापुर। दीपावली, हमारी और पांच हजार करोड़ का व्यापार करे चीन। राखी हमारी और तीन हजार करोड़ का व्यापार करे चीन। भारत मां को नमन हो, स्वेदशी का चलन हो। भारत माता करे पुकार, चीनी वस्तु का करें बहिष्कार। कुछ ऐसे ही नारे बुधवार को शहर का हर एक व्यापारी लगा रहा था। अवसर था स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चीनी वस्तु के विरोध में बनाई गई विशाल मानव श्रंखला का। बस स्टैंड स्थित फव्वारा चौक से प्रारंभ हुआ मानव श्रंखला का कारवां लगतार आगे बढ़ता गया और एक के बाद एक व्यापारी, स्कूली बच्चे और आमजन इस श्रंखला का हिस्सा बनते चले गए और यह एक विशाल मानव श्रंखला बनती हुई नई सडक़, आजाद चौक, छोटा चौक, सोमवारिया बाजार, मगरिया, टेंशन चौराहा से होती हुई वापस फव्वारा चौक पर मिल गई।
चीनी वस्तु के विरोध में बनाई गई इतनी बड़ी मानव श्रंखला में शामिल होने वाले आमजन स्वत: ही चीन के खिलाफ नारे लगाते देखे गए। बस स्टैंड से लेकर पूरे शहरी मार्ग पर चीनी विरोध का एक विशाल दृश्य देखने को मिल रहा था, जो भी इस मानव श्रंखला को देख रहा था हाथ पकडक़र उसमें सहभागी बन रहा था। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चलाए जाने वाले राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत किए गए इस आयोजन में शहरवासियों को इस विरोध के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि सामरिक और आर्थिक दोनों दृष्टि से चाईना हमारे लिए घातक है। इसके लिए उसका हर तरह से बहिष्कार करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य होना चाहिए।
चाईना व्यापार हमसे करता है और उस मुनाफे से ही हमारे देश में आने वाले आतंकियों को प्रशिक्षित भी करता है। स्वदेशी जागरण मंच के मुकेश सक्सेना व मनोज गवली ने बताया कि यह अभियान राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा है जिसकी शुरूआत 5 अगस्त से प्रारंभ होगी और 20 अगस्त तक चलेगा। इसमें घर-घर संपर्क के साथ कई आयोजन शहर में किए जाएंगे। बुधवार को बनाई गई यह मानव श्रंखला इस अभियान का शंखनाद था। इस मनाव श्रंखला में शहर के जनप्रतिनिधियों के साथ प्रत्येक वर्ग व गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें