शाजापुर। गांव में वर्षों से व्याप्त अव्यवस्थाओं का निराकरण नही होने से नाराज ग्रामीणों ने पंचायत के उपचुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है। परेशान और नाराज ग्रामीणों ने गांव में एकत्रित होकर जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर चुनाव के दौरान मतदान नही करने का फैसला लिया। गौरतलब है कि आगामी 11 अगस्त को ग्राम पंचायत अरनियाकलां में सरपंच पद के लिए उप चुनाव कराया जाना है। ऐसे में पंचायत के ग्राम गोरधनिया के ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर विरोध स्वरूप मतदान नही करने का निर्णय लिया है। इसीके चलते बुधवार को ग्रामीणों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया गया। गांव के लक्ष्मणसिंह, गणपतसिंह, नारायणसिंह, अशोक मीणा, गंगाबाई, गीताबाई आदि ने बताया कि उन्हे पेयजल के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है, लेकिन इस समस्या को हल करने की बजाय पंचायत के जिम्मेदारों ने गांव के कुंए से सरकारी मोटर भी निकाल ली जिसकी वजह से पानी को लेकर हाहाकर मचा हुआ है। साथ ही श्मशान तक जाने का रास्ता नही होने से निजी भूमि से शव को लेकर गुजरना पड़ रहा है। इसी तरह गांव की नालियां टूट चुकी हैं और इस कारण वर्षभर गांव में गंदगी और कीचड़ का अंबार लगा रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के स्कूलों में भी पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था नही है, जिसके चलते बच्चों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नही किया गया तो वे उन चुनाव में मतदान नही करेंगे।
रोड नही, तो वोट नही
ग्राम गोरधनिया के ग्रामीणों ने गांव की समस्या खत्म नही होने की वजह से पंचायत के उप चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि चौराहे से लेकर श्मशान तक जाने वाले सभी रास्ते कीचड़ से अटे पड़े हैं और गांव की नालियां भी खस्ताहाली का शिकार होकर मुसीबत का सबब बनी हुई हैं। नाली का गंदा पानी मोहल्लों में कीचड़ और मच्छरों के पैदा होने का कारण बना हुआ है, लेकिन जिम्मेदारों ने इस समस्या को हल करने की ओर ध्यान नही दिया है। ग्रामीणों ने गांव में रोड नही, तो वोट नही के नारे के साथ उप चुनाव के दौरान मतदान नही करने की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें