बुधवार, 9 अगस्त 2017

शराब के अवैध परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं शराब के अधिहरण के आदेश

शराब के अवैध परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं शराब के अधिहरण के आदेश
शाजापुर। कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने एक प्रकरण में शराब के अवैध परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल को अधिहरण कर नीलाम करने के एवं जप्तशुदा शराब भी अधिहरण करने हेतु आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि पुलिस थाना कोतवाली शाजापुर द्वारा 22 मार्च 2017 को चैकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-42 एमएल-6782 से 6 पेटी देशी प्लेन शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर एवं एक पेटी 19 क्वाटर देशी प्लेन शराब अवैध रूप से परिवहन करते हुए पकड़ी थी। कलेक्टर न्यायालय द्वारा प्रकरण की सुनवाई के उपरांत शराब के अवैध परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल के अधिहरण कर एवं अपीलीय अवधि समाप्त होने के उपरांत नीलामी करने के आदेश दिए गए हैं।
००००००००००००००००००००
स्कूल पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 19 अगस्त को
शाजापुर। मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम तथा जिला पर्यटन संवर्धन परिषद एवं शिक्षा विभाग के माध्यम से आयोजित होने वाली स्कूल पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 19 अगस्त को अशासकीय विद्यालय कोटिल्य एज्यूकेशन एबी रोड शाजापुर पर आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक नोडल अधिकारी विवेक दुबे ने बताया कि जिले से प्रतियोगिता में पंजीकृत 156 शासकीय व अशासकीय संस्थाओं के कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं केे छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पंजीकृत छात्र-छात्राओं को निर्धारित स्थान पर सुबह 9 बजे उपस्थित करवाने हेतु प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है। उक्त प्रतियोगिता में विजेता टीम को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा लोकप्रिय स्थलों पर स्थित होटलों में दो दिन तीन रात आवास की सुविधा पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।
०००००००००००००००००००
जिले में अब तक 378.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज
शाजापुर। जिले में चालू वर्षाकाल में 9 अगस्त को सुबह 8 बजे तक 378.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। जबकि गत वर्ष 9 अगस्त तक जिले में 791.5 मिलीमीटर औसत वर्षा हो चुकी थी। जिले की औसत वर्षा 990.1 मि.मी. है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू वर्षाकाल में अब तक तहसील शाजापुर में 369.4 मिमी वर्षा हुई है। इसी तरह मो. बड़ोदिया में 430.0 मिमी, शुजालपुर में 429.0 मिमी, कालापीपल में 412.0 मिमी तथा गुलाना में 252.0 मिमी दर्ज हुई है। जिले में पिछले 24 घण्टे में कुल 10.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है, जिसमें शाजापुर में 16.6 मि.मी., मो.बड़ोदिया में 15.0, शुजालपुर में 18.0 मि.मी., कालापीपल 1.0 मिमी तथा गुलाना में 0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
०००००००००००००००००००००००
15 अगस्त को शुष्क दिवस रहेगा
शाजापुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को दृष्टिगत रखते हुए 15 अगस्त 2017 को शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस पर जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकाने बन्द रहेंगी और मदिरा का क्रय-विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। शुष्क दिवस के आदेश के पालन के लिए कलेक्टर ने आबकारी अधिकारी एवं पुलिस विभाग को सघन गस्त करने के निर्देश दिए हैं।
मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व शराब के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती अलका श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम एवं उप निर्वाचन 2017 (पूर्वाद्र्ध) हेतु संशोधित निर्वाचन कार्यक्रम के परिपालन में शाजापुर जिले के जनपद पंचायत कालापीपल के अंतर्गत ग्राम पंचायत अरनियाकलां का निर्वाचन होने से मतदान दिवस 11 अगस्त 2017 को ग्राम पंचायत अरनियाकलां अंतर्गत समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों को 09 अगस्त को मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व दोपहर 3 बजे से 11 अगस्त 2017 को दोपहर 3 बजे (मतदान समाप्ति) तक दुकान बंद रखे जाने हेतु पूर्णत: शराब क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध घोषित किया गया।
००००००००००००००००००००००

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें