बुधवार, 9 अगस्त 2017

विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू



शाजापुर। विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ बुधवार को डाईट भवन में किया गया। आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार कार्यशाला में एनसीईआरटी पुस्तक पर आधारित कक्षा 3 से कक्षा 5 तक की कक्षा में अध्यापन कराने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यशाला में अतिथि के रूप में डाईट के सेवानिर्वत्त कनिष्ठ व्याख्याता योगेश कुमार उपाध्याय मौजूद थे। वहीं अध्यक्षता डाईट प्रशिक्षण प्रभारी बालेन्द्र श्रीवास्तव ने की। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर की गई। इसके पश्चात विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण प्रभारी दीपक शर्मा द्वारा डाईट प्रशिक्षण प्रभारी ने पोर्टल से संबंधित जानकारी दी। वहीं विकासखण्ड अकादमिक समन्यक रजनीश महिवाल द्वारा प्रशिक्षणाथियों को मॉडल की आवश्यकता क्यो है? पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस मौके पर अशोक जैन, संतोष सचान, लोकेन्द्र शर्मा, गिरीराज शर्मा, ओमप्रकाश परमार, राजेन्द्र मेहर, इरफान खान, गायत्री व्यास सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
प्रशिक्षणाथियों को प्रशिक्षण की छ: दिवसीय रूप रेखा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। तत्पश्चात विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक डॉ. नौशाद कुरैशी द्वारा प्रशिक्षणाथियों को एनसीईआरटी पुस्तकों की प्रशिक्षण की आवश्यकता क्या है ? इसके बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कनिष्ठ व्याख्याता उपाध्याय ने प्रशिक्षणाथियों से कहा कि यह प्रशिक्षण अति महत्वपूर्ण है, इसलिए इसकी महत्ता को समझते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें