शुक्रवार, 18 अगस्त 2017

राज्य महिला आयोग द्वारा संयुक्त बैंच का आयोजन



शाजापुर। राज्य महिला आयोग द्वारा शुक्रवार को संयुक्त बैंच का आयोजन स्थानीय सर्किट हाऊस में किया गया, जिसमें आयोग की सदस्य श्रीमती सूर्या चौहान एवं श्रीमती प्रमिला वाजपेयी द्वारा सुनवाई की गई। जिला महिला सशक्तिरण अधिकारी सुश्री नीलम चौहान ने बताया कि कुल 39 प्रकरण में से 27 प्रकरणों पर सुनवाई की गई, जिसमें से 15 प्रकरण का निराकरण किया गया। इसमें प्रापर्टी सम्बन्धी विवाद जिसमें चार भाईयों की एक बहन जिसे पैत्रक घर में हिस्सा दिलवाया गया। वहीं आत्म हत्या के मामले में आरोपियों को सजा दिलवाई गई, जिस प्रकरणों में सम्बधित आवेदक व अनावेदक उपस्थित नही हो पाए उनको राज्य महिला आयोग भोपाल तलब किया गया।
००००००००००००००००००००

कलेक्टर ने दिलाई सद्भावना की शपथ 


शाजापुर। राज्य शासन के निर्देश पर शुक्रवार को शाजापुर में सद्भावना दिवस मनाया गया। कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म, अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने एवं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की प्रतिज्ञा दिलवाई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मीनाक्षी सिंह, डिप्टी कलेक्टर राजेश यादव, कार्यपालन यंत्री आर.ई.एस. दिनेश चन्द्र मगरिया, भू-अभिलेख अधीक्षक एच.एस. नामदेव सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। 
०००००००००००००००००००००

स्वरोजगार मेले में 461 आवेदन प्राप्त


शाजापुर। विभिन्न विभागों की रोजगार मूलक योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला मुख्यालय के गांधी हाल में स्वरोजगार शिविर आयोजित किया गया, शिविर में जिले के स्वयं का रोजगार स्थापित करने के इच्छुक आवेदकों से आवेदन प्राप्त किए गए। कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने शिविर का अवलोकन कर आवेदकों से चर्चा की। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवेदकों को योजना के बारे में अच्छी तरह से समझाएं। स्वरोजगार शिविर का अवलोकन जिला पंचायत सीईओ डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने भी किया। इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर अरूण कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक उद्योग, ग्रामोद्योग अधिकारी प्रभात खरे, अन्त्यावसायी कार्यपालन अधिकारी एमएस कछावा, आरसेटी डायरेक्टर ओपी धीमान, स्टैट बैंक ऑफ इंडिया के समन्वयक केके हाकिम, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के शिरिष दबे सहित विभिन्न बैंकों के समन्वय अधिकारी मौजूद थे। शिविर में कुल 461 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें आरसेटी से प्रशिक्षित 98 एवं मो. बड़ोदिया क्षेत्र से 70 आवेदन सम्मिलित हंै। प्राप्त आवेदनों पर 10 दिवस में कार्रवाई कर निराकृत करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में 21 एवं 22 सितम्बर को ऋण वितरण शिविर आयोजित किया जाएगा जिसको लेकर स्वरोजगार योजनाओं के तहत आवेदन प्राप्त करने हेतु वृहद शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वरोजगार योजनाओं यथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के ऋण आवेदन प्राप्त किए गए। 
००००००००००००००००००००००

चेकिंग अभियान के तहत 24 वाहनों के बनाए चालान


शाजापुर। वाहनों की चेकिंग का अभियान पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान के निर्देशन में सतत् जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को यातायात पुलिस द्वारा ट्राफिक पाईंट पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान 65 वाहनों के दस्तावेज जांचे और काली फिल्म निकलवाने के साथ ही प्रेशर हार्न भी निकलवाए। साथ ही दस्तावेज पूर्ण नही होने पर 24 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 16 हजार 500 रुपए समन शुल्क वसूला गया। कार्रवाई यातायात थाना प्रभारी पीके व्यास, सउनि जफर खान, सउनि महेंद्रसिंह चौहान, सउनि बाबूलाल शर्मा ने की।
०००००००००००००००००००००००

बिजली बिल कम कराने पहुंचे युवक ने कांच फोड़ा


शाजापुर। बिजली बिल को कम कराने पहुंचे एक युवक ने विद्युत कंपनी कार्यालय के गेट का कांच फोड़ दिया। कंपनी के गौरव दुबे ने बताया कि शुक्रवार को ज्योति नगर निवासी इरशाद अपने बिल की राशि कम कराने के लिए आया था, जिसका मौके पर मौजूद अधिकारी से विवाद हो गया और उसने कार्यालय के गेट का कांच फोड़ दिया। मामले में पुलिस को शिकायत की गई है। गौरतलब है कि बिजली कंपनी द्वारा मनमाने ढंग से लोगों को बिल थमाकर परेशान किया जाता है, जिसके चलते उपभोक्ता तनाव में रहते हैं। शुक्रवार को भी बिल राशि कम कराने पहुंचे युवक ने बिल कम नही किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्यालय का कांच फोड़ दिया। 
०००००००००००००००००००००००
24 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को नोटिस एवं सचिवों एवं रोजगार सहायकों के विरूद्ध कार्रवाई 
शाजापुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) कराने में असफल रहने वाले जनपद पंचायत कालापीपल क्षेत्र की 10 एवं शाजापुर क्षेत्र की 14 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा धारा 40 के तहत पद से पृथक करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस दिया गया है। इन्ही ग्राम पंचायतों के सचिवों की दो-दो वेतन वृद्धियां रोकी गई हैं और ग्राम पंचायत के रोजगार सहायकों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत सीईओ डॉ. रावत ने जनपद पंचायत कालापीपल की ग्राम पंचायत आगखेड़ी, मनसाया, कालापीपल, पिपल्या नगर, तिलावद मैना, अरन्याकलां, खरदौनकलां, बेहरावल, मान्याखेड़ी तथा पोचानेर एवं शाजापुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रामपुरा गुर्जर, पिपलोदा, बमोरी, घटियाखुर्द, मकोड़ी, जरखी सकराई, सुन्दरसी, तलेनी, बर्डिया गुर्जर, आसेर, कांकड़ी, बटवाड़ी, कुलमनखेड़ी तथा दिल्लोद्री के सरपंचों को धारा 40 के तहत नोटिस एवं पंचायत सचिवों की 2-2 वेतन वृद्धियां रोकने के आदेश दिए गए हंै। साथ ही इन्ही ग्राम पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायकों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया गया है। ग्रामों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) कराने में असफल रहने वाले उक्त सरपंचों को दिए गए नोटिस में कहा गया है कि सरपंचों को समय-समय पर होने वाली समीक्षा बैठकों में बार-बार अवगत कराने के बाद भी ग्राम पंचायतों द्वारा ग्रामों को खुले में शौच से मुक्त कराने की दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं की गई और न ही शतप्रतिशत शौचालयों का निर्माण कराया गया। इससे उनके क्षेत्र के ग्रामों को खुले में शौच से मुक्त घोषित नहीं किया जा सका है। इस प्रकार शासन के निर्देशों की अवहेलना, कार्य के प्रति उदासीनता और लापरवाही माना जाकर मध्यप्रदेश पंचायत अधिनियम के प्रावधान अनुसार धारा 40 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए पद से पृथक करने की कार्रवाई की जाएगी। 
००००००००००००००००००००
राशि के दुरूपयोग पर बाड़ीगांव के सरपंच को धारा 40 का नोटिस
शाजापुर। जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया की ग्राम पंचायत बाड़ीगांव के सरपंच कालूसिंह पिता दौलतसिंह सिसोदिया को जिला पंचायत सीईओ डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने बिना अनुमति एवं बिना हस्ताक्षर के एनईएफटी के माध्यम से 15 लाख 3 हजार 350 रूपये का आहरण कर राशि के दुरूपयोग करने पर पंचायत अधिनियम की धारा 40 के तहत कारण बताओं सूचना पत्र दिया है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में कोई निर्माण कार्य नहीं चल रहा है। पंच परमेश्वर पोर्टल के पासवर्ड भी ग्राम पंचायत के पास नहीं हैं, इसके बावजूद ईपीओ जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया में जनरेट कर भुगतान की कार्रवाई कर दी गई है। ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा ग्रामीण स्थल के विकास सीसी रोड, सार्वजनिक स्थलों के समतलीकरण, सरस्वती शिशु मंदिर में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण आदि के 12 कार्यों हेतु 15 लाख 8 हजार 600 रूपये के ई-पीओ बनाए गए और राशि का आहरण किया गया। जिला पंचायत द्वारा जांच कराने पर पाया गया कि ग्राम पंचायत में कोई भी निर्माण कार्य नहीं चल रहे हैं और ना ही निर्माण से संबंधित कोई सामग्री ग्राम पंचायत में उपलब्ध है। 
०००००००००००००००००००००००
नियम विरूद्ध आवास का लाभ देने पर नोटिस
शाजापुर। जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया की ग्राम पंचायत पचावता के सरपंच दयाराम को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का सत्यापन किए बिना मनमर्जी से 11 आवासों का अपात्र व्यक्तियों को वितरण कर पात्र हितग्राहियों को वंचित करने के कारण पद से पृथक करने के संबंध में पंचायत अधिनियम की धारा 40 के तहत कारण बताओं सूचना पत्र दिया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत सचिव दुलेसिंह को भी पात्र हितग्राहियों की सूची आवास पोर्टल पर उपलब्ध होने तथा संपूर्ण प्रकरण संज्ञान में होनं के उपरांत भी वरिष्ठ कार्यालय को गुमराह करते हुए आवेदकों की सही पहचान नहीं करने अपात्र हितग्राहियों के जीओ टैग एवं एफटीओ बिना किसी सत्यापन के करने एवं अपात्र हितग्राहियों को लाभ देते हुए पात्र हितग्राहियों को वंचित रखने का दोषी पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दीर्घशास्ती (पद से पृथक) करने के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए 7 दिवस के भीतर जवाब देने के लिए निर्देशित किया गया है। 
०००००००००००००००००००००००
विशेष राजस्व सेवा अभियान में नामांतरण, बटवारा आदि के 3247 प्रकरणों का निराकरण
शाजापुर। कलेक्टर श्रीमती अलका श्रीवास्तव द्वारा जिले में 8 अगस्त से 14 अगस्त तक चलाए गए विशेष राजस्व सेवा अभियान में 629 ग्रामों में बटवारा, नामांतरण आदि के 3247 प्रकरणों का निराकरण किया गया। कलेक्टर श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया कि जनसुनवाई में बार-बार नामान्तरण एवं बटवारा नहीं होने के आवेदन प्राप्त हो रहे थे। अत्यधिक आवेदन प्राप्त होने पर जिले में अविवादित फौती नामांतरण, रजिस्ट्री नामांतरण तथा अविवादित बटवारें के प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान चलाया गया था। अभियान में शाजापुर तहसील के 159 ग्रामों में 590 फौती नामान्तरण, 50 रजिस्ट्री नामान्तरण एवं 9 बटवारा कुल 649 प्रकरण निराकृत किए गए। इसी तरह गुलाना तहसील के 81 ग्रामों में 349 फौती नामान्तरण, 62 रजिस्ट्री नामान्तरण, 25 बटवारा एवं अन्य 6 कुल 442, मो. बड़ोदिया तहसील के 105 ग्रामों में 397 फौती नामान्तरण, 58 रजिस्ट्री नामान्तरण एवं 19 बटवारा कुल 474, शुजालपुर तहसील के 92 ग्रामों में 246 फौती नामान्तरण, 74 रजिस्ट्री नामान्तरण एवं 2 बटवारा कुल 322, कालापीपल तहसील के 125 ग्रामों में 796 फौती नामान्तरण, 62 रजिस्ट्री नामान्तरण एवं 18 बटवारा कुल 876, अ. बड़ोदिया तहसील के 24 ग्रामों में 144 फौती नामान्तरण एवं 6 रजिस्ट्री नामान्तरण कुल 150 तथा पोलायकलां तहसील के 43 ग्रामों में 266 फौती नामान्तरण, 52 रजिस्ट्री नामान्तरण, 4 बटवारा एवं अन्य 12 कुल 334 प्रकरणों का निराकरण किया गया। 
०००००००००००००००००००००००

आधार नम्बर पीओएस मशीन में पंजीकृत नहीं कराने पर राशन सामग्री नहीं मिलेगी

शाजापुर। एक सितम्बर से जिन उपभोक्ताओं द्वारा राशन दुकानों पर अभी तक स्वयं एवं अपने परिवार के सदस्यों का आधार नम्बर पीओएस मशीन में पंजीकृत नहीं कराया है, उन्हें राशन सामग्री वितरित नहीं की जाएगी। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक 7,028 हजार परिवार एवं 1,12,426 सदस्यों ने अपने आधार उचित मूल्य दुकानों पर पंजीकृत नहीं कराये हैं। इसी प्रकार 66,283 हजार व्यक्ति ऐसे हैं जिनके आधार नम्बर का मिलान यू.आई.डी. से नहीं हो पा रहा है अथवा जिनके आधार नम्बर सही नहीं लिखे हुए हैं। ऐसे सदस्यों की सूची उचित मूल्य दुकानों को उपलब्ध कराई गई है, जिसे कोई भी उपभोक्ता अपनी राशन दुकान में जाकर देख सकता है और अपना आधार नम्बर में सुधार करवा सकता है। राशन दुकान से संलग्न ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने अभी तक राशन दुकान में स्वयं एवं परिवार के सदस्यों के आधार नम्बर का पंजीयन नहीं कराया है वह तत्काल अपनी राशन दुकान पर जाकर आधार नम्बरों का पंजीयन अनिवार्य रूप से करावें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें