शुक्रवार, 18 अगस्त 2017

चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर निकाली रैली



शाजापुर। चीन निर्मित वस्तुएं एवं चीनी सेवाओं का बहिष्कार करने हेतु राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान समिति द्वारा शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे स्थानीय राजराजेश्वरी माता मंदिर परिसर से रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से आमजन से अपील की गई कि वे अपना राष्ट्रीय दायित्व निभाएं और हमारे देश का सामान चाहे कम गुणवत्ता का हो या थोड़ा महंगा तब भी देश की समृद्धि व अपने युवा-युवतियों का रोजगार बढ़ाने के लिए केवल स्वदेशी अपनाएं और चीन के सामान का बहिष्कार करें। रैली मंदिर प्रांगण से शुरू हुई जो बस स्टैंड, मगरिया, सोमवारिया, आजाद चौक, नई सडक़ होते हुए पुन: बस स्टैंड पहुंचकर संपन्न हुई जहां पर स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर गोपाल राजपूत, अनिल मालवीय सहित बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी और आमजन उपस्थित थे।
००००००००००००००००००००
सूने मकान पर चोरों का धावा

शाजापुर। शहरी क्षेत्र में एक बार फिर चोरों का आतंक बढऩे से आमजन में असुरक्षा का भाव पैदा होने लगा है। कुछ दिनों पूर्व हुई चोरी की घटना के बाद अब फिर चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील दुबे पिता ब्रजवल्लभ दुबे के धोबी चौराहा स्थित निवास पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लगभग सात हजार रुपए चोरी कर लिए। दुबे किसी कार्य से इन्दौर गए थे और जब वे गुरुवार की रात 11 बजे अपने घर लौटे तो ताले टूटे मिले। इसके बाद घर में जाकर देखा तो अलमारी का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला और सात हजार रुपए नकदी गायब थे। जानकारी लगते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
०००००००००००००००००००००
बालिका की देररात कटी चोटी

शाजापुर। बंद कमरे में अचानक से चोटी कटने के रहस्य का भेद अब खुलता नजर आ रहा है और यही कारण है कि इस कारस्तानी के पीछे किसी कीड़े की मौजूदगी होना बताया जाने लगा है। गुरुवार की रात शहर की पटेलवाड़ी निवासी अर्शीन पिता शाहीद शाह की चोटी काटे जाने की घटना सामने आई है, परंतु इस बार इस घटना के बाद स्थानीय महिलाओं में भय का माहौल दिखाई नही दिया है। क्योंकि 13 वर्षीय अर्शीन का कहना है कि रात करीब 3 बजे के समय अचानक से उसके सिर में एक कीड़ा घूसा और बाल कटकर हाथ में आ गए, जिसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को दी। उल्लेखनीय है कि चोटी काटे जाने की घटना को लेकर कई प्रकार की कहानियां गढ़ी जा रही थीं। किसी का अंधविश्वास के चलते मानना था कि कोई अलौकिक शक्ति इस तरह की घटना को अंजाम दे रही है, तो वहीं कई लोग इसे रिश्तेदारों की ही शरारत बता रहे थे। लेकिन सोशल मीडिया पर चोटी काटे जाने की घटना के पीछे किसी कीड़े के होने की बात वायरल हो गई है और अब लोग इस घटना में कीड़े को ही दोषी मानने लगे हैं। अर्शीन और उसके परिवार का भी यही कहना है कि उसके बाल किसी कीड़े ने काटे हैं।
००००००००००००००००००००००
गामेशा पवन चक्की के अधिकारी पर लगाया धमकी देने का आरोप
फरियादी ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

शाजापुर। गामेशा कंपनी के अधिकारी पर बिना कारण नौकरी से निकाले जाने और झूठे प्रकरण में फंसवाने के साथ ही जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए एक युवक ने पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान से लिखित में शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। शुक्रवार को ग्राम रेहली निवासी राधेश्याम पिता प्रहलाद गुर्जर ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए आवेदन में बताया कि वह गामेशा पवन चक्की चांदगढ़ साईड पर ठेकेदार कर्नल के अधीन रहकर काम करता था। लेकिन कंपनी द्वारा तीन माह पूर्व बिना किसी कारण के उसे नौकरी से निकाल दिया गया और अब कंपनी के अधिकारी से उसकी जान को खतरा है। आवेदन में राधेश्याम ने आरोप लगाया कि नौकरी से निकालने के बाद कंपनी के अधिकारी के इशारे पर गांव के ही धर्मेंद्र और उसके साथियों ने गत 6 अगस्त को उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था, जिसकी शिकायत बेरछा थाने पर दर्ज कराई गई है। फरियादी राधेश्याम ने बताया कि अब कंपनी के अधिकारी द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है, इसलिए मामले में कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर से भी कर चुका है शिकायत
गमेशा कंपनी के अधिकारी के खिलाफ राधेश्याम गुर्जर द्वारा पूर्व में जिला कलेक्टर से भी शिकायत की जा चुकी है। फरियादी ने बताया कि उसने 12 जुलाई 17 को लिखित में आवेदन देकर कलेक्टर को पूरी घटना से अवगत कराया था, लेकिन मामले में एक माह बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई है। वहीं अब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। क्योंकि कंपनी के अधिकारी से उसकी जान पर खतरा बना हुआ है। राधेश्याम का कहना है कि आरोपी किसी भी समय उसके साथ धोखा कर हादसे को अंजाम दे सकते हैं। 
००००००००००००००००००००००
आत्मविकारों से मुक्त होकर जैनत्व की भावना आत्मसात करने का महोत्सव है पर्युषण
अष्ठ दिवसीय पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व के प्रथम दिवस प्रवचनकर्ता नारेलिया ने कहा  

शाजापुर। मनुष्य के सांसारिक जीवन की दिनचर्या में जाने-अनजाने में होने वाले अशुद्ध कर्मबंधनों एवं काम, क्रोध, मोह, माया, लोभ रूपी कसायों सहित समस्त आत्म विकारों से मुक्ति का सहज, सरल व सुलभ माध्यम पर्वाधिराज पर्युषण पर्व है। पर्युषण पर्व मनुष्य ही नहीं बल्कि देवी-देवता भी नंदीश्वर द्वीप में जाकर मनाते हैं। सच्चे मन से तीर्थंकर भगवंतों की आराधना करते हुए जैनत्व की भावना को आत्मसात करने का महोत्सव ही पर्युषण महापर्व है। उक्त सारगर्भित प्रवचन शुक्रवार को स्थानीय ओसवालसेरी स्थित जैन उपाश्रय में आयोजित पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व के प्रथम दिवस नगर के सुश्रावक सौरभ नारेलिया ने धर्मसभा में उपस्थित जैन समाजजनों को अष्ठानिका प्रवचन के दौरान व्यक्त किए। धर्मसभा में प्रवचन देते हुए उन्होने मानवीय कर्म सहित श्रावक के पंच प्रमुख कर्तव्य अमारी प्रवर्तन, साधर्मिक भक्ति, क्षमापना, अठ्ठम तप और चैत्य परिपाटी आदि की विस्तारपूर्वक व्याख्या समाजजनों के समक्ष की। इसके पश्चात दोपहर 2 बजे स्थानीय ओसवाल सेरी स्थित मालवरत्न परमपूज्य अनुयोगाचार्य प्रवर श्रीवीररत्न विजयजी म.सा. की प्रेरणा से निर्मित चौबीस जिनालयधाम में प्रकाशचंद, अरविंदकुमार, सत्येन्द्र रांका की ओर से पंचकल्याणक पूजा तथा रात्रि 8 बजे स्थानीय जैन उपाश्रय में परमात्मा भक्ति भी संपन्न की गई। तत्पश्चात् जैन उपाश्रय में सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत गहुली प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें समाज की महिलाओं द्वारा आकर्षक गहुलियां बनाई गई। इस दौरान समस्त कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरूष उपस्थित रहे। 
प्रतिदिन होंगे सांस्कृतिक आयोजन
प्रवचनकर्ता सौरभ नारेलिया ने बताया कि पर्युषण पर्व के दौरान दिन में धार्मिक आयोजनों के उपरांत प्रतिदिन रात्रि में प्रभुभक्ति के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम जैन उपाश्रय में आयोजित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत प्रथम दिवस की रात्रि में गहुली प्रतियोगिता आयोजित की गई, वहीं 19 अगस्त को रात्रि 8 बजे मंदिर में भक्ति तंबोला, 20 को रात्रि 9 बजे अंताक्षरी, 21 को रात्रि 9 बजे एक मिनिट गेम शो, 22 को रात्रि 8 बजे महावीर जन्म पर भक्ति संध्या, 23 को रात्रि 9 बजे ‘‘भोग सम्राट बने योग सम्राट’’ नाट्य मंचन की भव्य प्रस्तुति, 24 को रात्रि 9 बजे चलो तीर्थ यात्रा करें (स्टेशन गेम) तथा अंतिम दिन 25 अगस्त को दोपहर 2 बजे आठ दिनों के प्रवचन से संबंधित प्रश्नों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें