शाजापुर। हज पर जाने वाले हज यात्रियों को शुक्रवार को मगरिया स्थित मोती मस्जिद से विदाई दी गई। सुबह दस बजे दुआ के बाद हाजी हकीम पटेल, सलीम पटेल और शमीम पटेल भोपाल के लिए रवाना हुए। भोपाल से वे 13 अगस्त को मक्का के लिए रवाना होंगे। श्री पटेल पहले भी हज और उमराह कर चुके हैं। स्वागत के दौरान डॉ इकबाल गोरी, याकूब खान, शाकिर शेख, जब्बार खान, आशीष नागर, जेपी मंडलोई सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें