शाजापुर। अपने भाई के साथ बाइक पर दो मासूम बच्चों को लेकर जा रही एक महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ममता पति हंसराज अपने भाई जितेंद्र मीणा के साथ मंगलवार को बाइक पर सवार होकर रंथभंवर से कानड़ जा रही थी, तभी सुबह करीब 11.30 बजे
शाजापुर में राजराजेश्वरी माता मंदिर के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, और इस घटना के बाद ट्रक की चपेट में आने से ममता की मौके पर ही मौत हो गई। मृतिका के साथ बाइक पर उसके दो बच्चे नीलेश और कृष्णा भी सवार थे, जिन्हे किसी प्रकार की कोई चोंट नही आई है। मृतिका का शव
पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं घटना के बाद चालक ट्रक छोडक़र मौके से फरार हो गया, इस दौरान एबी रोड पर जाम भी लग गया था। फिलहाल पुलिस ने ट्रक जब्त कर मर्ग कायम किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें