मंगलवार, 8 अगस्त 2017

रहस्यमय ढंग से 12 वर्षीय लडक़ी की चोटी कटने से महिलाएं भयभीत शहर के लालपुरा में सामने आया चोटी कटने का मामला



शाजापुर। घरों में सो रही महिलाओं की अचानक से चोटी कट जाने की घटना को किसी शरारती की शरारत कहा जाए या फिर लोगों का अंधविश्वास, फिलहाल यह मामला एक अनसुलझी पहेली बना हुआ है। लेकिन इस तरह की घटना के बाद से महिलाएं काफी डरी हुई नजर आ रही हैं। वहीं देशभर में चोटी काटे जाने की घटना में अब शाजापुर की भी घटना शामिल हो गई है और यहां पर भी एक बालिका की रात के समय रहस्यमय ढंग से चोटी काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। और इस घटना के बाद से शहर की महिलाओं में भी दहशत का माहौल दिखाई देने लगा है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों देश के विभिन्न राज्यों में महिलाओं की चोटी काटे जाने की घटनाएं घटित हो चुकी हैं। परंतु इन घटनाओं के पीछे का कारण पूरी तरह से रहस्य बना हुआ है। ऐसे में शाजापुर के लालपुरा निवासी अब्दुल वकील की 12 वर्षीय बेटी जास्मीन की रात के समय चोटी कट जाना शहर की महिलाओं को भयभीत कर गया है। जास्मीन के अनुसार हर दिन की तरह वह अपने परिवार के साथ सोमवार की रात आगे वाले कमरे में सो रही थी। किंतु मंगलवार सुबह जब वह उठी तो उसकी चोटी कटी हुई थी और बाल तकिये के नीचे छिपे थे। जास्मीन और उसके परिजनों के अनुसार रात में बाल किस तरह कट गए इस बात की उन्हे कोई जानकारी नही है।
शहर की महिलाएं भयभीत
देशभर में चोटी काटे जाने की घटनाओं के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से महिलाएं चिंतित दिखाई दे रहीं थीं। वहीं रहस्यमय तरीके से महिलाओं और लड़कियों की चोटी काटे जाने के कई मामलों के बीच मंगलवार सुबह शहर के लालपुरा में 12 वर्षीय जास्मीन की चोटी काटे जाने का मामला भी जुड़ गया है और इस घटना ने महिलाओं को और अधिक भयभीत कर दिया है। जास्मीन और उसके परिजनों का दावा है कि रात के समय घर के सभी दरवाजे बंद होने के बाद भी किसी ने चोटी काट दी है। चोटी काटे जाने की खबर के बाद ही लोगों की भीड़ जास्मीन के घर जमा होने लगी और दिनभर चोटी कटने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चलती रहीं। घटना के बाद से जास्मीन और उसके परिजन सहमे हुए हैं।
तकिये के नीचे मिली चोटी
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से देशभर के कई हिस्सों मेंं चोटी काटे जाने की घटना सामने आ चुकी हैं। वहीं अब शाजापुर में लालपुरा निवासी जास्मीन की चोटी रात के समय काटकर तकिये के नीचे रख जाने की घटना ने शहर के लोगों को सकते में डाल दिया है। वहीं चोटी काटे जाने की घटना जब शहर में फैली तो कई लोग मामले को जानने के लिए जास्मीन के घर जा पहुंचे। इस घटना के बाद महिलाएं और लड़कियां जहां चिंतित दिखाई दीं, तो वहीं कुछ लोगों ने जास्मीन के साथ सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का काम किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें