शाजापुर। शैक्षिक संवाद शिक्षकों की अध्ययन-अध्यापन सम्बन्धी समस्याओं को संवाद के माध्यम से हल करने का एक मंच हैं। उक्त विचार जनशिक्षा केंद्र शाउमावि क्रमांक 2 शाजापुर के अंतर्गत आने वाले मावि ज्योतिनगर में शुक्रवार को आयोजित शिक्षकों के शैक्षिक-संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी केएस राजपूत ने व्यक्त किए। कार्यक्रम के विशेष अतिथि संकुल प्राचार्य अरुण व्यास, ज्योतिनगर हायर सेकेंडरी प्राचार्य केके अवस्थी, डाइट प्रशिक्षण प्रभारी डॉ बालेंद्र श्रीवास्तव, शाजापुर बीआरसीसी डॉ नौशाद कुरैशी, बीएसी दीपक शर्मा, रजनीश महिवाल रहे। अध्यक्षता संस्था प्रधान एनएस सिसोदिया ने की। इस दौरान राष्ट्रीय स्तर पर नामित विज्ञान विषय पर आधारित शिक्षण सामग्री दृष्टि द विजन के प्रायोजक वरिष्ठ अध्यापक ओपी पाटीदार के स्व.निर्मित मॉडल का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर श्री पाटीदार को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर सभी शिक्षकों ने संवाद के माध्यम से कक्षा-शिक्षण के कठिन अंशों को हल किया। वहीं आगामी दिवस की शैक्षिक पाठ योजना निर्मित कर अध्यापन की रूपरेखा शिक्षकों द्वारा बनाए जाने सम्बन्धी विचार जन शिक्षक लोकेश राठौर ने रखे। कार्यक्रम का संचालन जनशिक्षक संजयकुमार सोनी ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें