शाजापुर। जिला महिला सशक्तिकरण एवं महिला बाल विकास विभाग शाजापुर द्वारा कालापीपल में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजनांतर्गत खेल में राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाली प्रतिभावान बालिकाओं का शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इंदरसिंह परमार, विशेष अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अनिता सोनी, पूर्व विधायक फूलसिंह मेवाड़ा, महिला बाल विकास समिति अध्यक्ष कमलसिंह मेवाड़ा, दिलीप भावसार, मण्डल अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना रहे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। उसके पश्चात् परियोजना अधिकारी वेदऋचा उपाध्याय ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री नीलम चौहान ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना की जानकारी दी। वहीं विधायक श्री परमार ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी बेटियों को आगे लाने हेतु समाज के माध्यम से और जागरूकता लाना होगी। अच्छे संस्कारों के साथ बालिकाओं को पढ़ाई व खेल कूल में भी आगे बढ़ाना होगा। बेटों के साथ ही बेटी को भी शिक्षित करना होगा, ताकि बालिका अपराध में कमी हो सके। कार्यक्रम के अंत में बालिकाओं को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक ममता मनावत, भावसिंह मेवाड़ा, राहुल परमार, शरद चर्तुवेदी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें