शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017

दरवाजा बंद कर घंटों महिला शौचालय में मदहोश पड़ा रहा शराबी, पुलिस ने दरवाजा तोडक़र निकाला बाहर




शाजापुर। एक शराबी नशे में धूत होकर नगरपालिका के महिला शौचालय में बंद हो गया, और जब शराबी घंटों तक अंदर से बाहर नही आया तो नपा के अधिकारियों में हडक़ंप मच गया। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और पुलिस ने दरवाजा तोडक़र शराबी को बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर को प्रकाश कुशवाह नाम का युवक नगरपालिका पहुंचा और फ्रेश होने के लिए महिला शौचालय में जा घुसा, शराब का नशा अधिक होने की वजह से प्रकाश शौचालय का दरवाजा लगाने के बाद मदहोश होकर गिर पड़ा। इस दौरान नपा की महिला कर्मचारी भी शौचालय पहुंचीं लेकिन किसी ने न तो दरवाजा खोला और न ही कोई जवाब दिया। घंटों इंतजार के बाद भी जब शौचालय का दरवाजा नही खुला तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एसआई पठान, आरक्षक विशाल पटेल, रामेश्वर जाटव नगरपालिका पहुंचे और दरवाजा तोडक़र शराबी युवक को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि युवक पूर्व में लक्ष्मी नगर शाजापुर का निवासी था, लेकिन वर्तमान में इंदौर निवास करता है। गुरुवार को वह अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था जहां उसने जमकर मदिरापान किया और यहां से अपने किसी मित्र से मिलने के लिए नगरपालिका जा पहुंचा। नपा पहुंचने के बाद वह फ्रेश होने के लिए महिला शौचालय में जा घुसा और मदहोश होकर अंदर ही बंद हो गया।
खुब चला अफवाहों का दौर
घंटों तक महिला शौचालय का दरवाजा नही खोले जाने और किसी तरह की प्रतिक्रिया नही मिलने पर जब नपा के कर्मचारियों ने शौचालय के अंदर झांककर देखा तो एक युवक बेसुध पड़ा दिखाई दिया जिसके बाद अफवाहों का बाजार गरम हो गया और इसीके चलते शहर में नपा के शौचालय में लाश मिले जाने की झूठी खबर आग की तरह फेल गई। इस तरह की अफवाह फैलते ही लोगों की भारी भीड़ नपा में जमा हो गई। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इसके बाद बाद स्पष्ट हुआ कि अंदर एक शराबी युवक मदहोश पड़ा हुआ है, जिसे दरवाजा तोडक़र बाहर निकाला गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें