शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017

जनसेवा के लिए शाजापुर पुलिस ने फेसबुक और ट्विटर पर बनाया पेज अपराधों की रोकथा के लिए जागरूकता फैलाने के साथ ही सुनी जाएंगी आमजन की समस्याएं


शाजापुर। आधुनिकता के दौर में हर व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। ऐसे में पुलिस और आमजन के बीच संपर्क बना रहे इसको लेकर शाजापुर पुलिस के नाम सेे फेसबुक पेज तैयार किया गया है। साथ ही ट्विटर पर भी अकाउंट बनाया गया है जिसके माध्यम से लोग अपनी बात आसानी से पुलिस तक पहुंचा सकेंगे। यह बातें गुरुवार को पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान ने अपने कार्यालय पर आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होने सोशल मीडिया पर तैयार किए गए पुलिस के पेज का विधिवत शुभारंभ करते हुए कहा कि जिले के लोगों से सीधे जुडऩे और आमजन में विश्वास के लिए शाजापुर पुलिस ने भी सोशल मीडिया को माध्यम बनाया है। श्री चौहान ने बताया कि सायबर क्राइम और अन्य स्थानों पर होने वाले अपराधों को लेकर फेसबुक एवं ट्विटर के जरीये लोगों को जागरूक किए जाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही फेसबुक, ट्विटर पर लोगों की शिकायतें भी सुनी जाएंगी। उन्होने बताया कि फेसबुक पर शाजापुर पुलिस के नाम से पेज बनाया गया है, जबकि ट्विटर पर एसपी शाजापुर के नाम से अकाउंट है, इन दोनों ही सोशल साइडों पर आमजन की शिकायत सुनकर उनका निराकरण किया जाएगा।
पुलिस से जुडऩे लगे लोग
पुलिस अधीक्षक श्री चौहान की पहल पर बनाए गए फेसबुक और ट्विटर पेज से लोगों ने जुडऩा शुरू कर दिया है और इसीके चलते गुरुवार शाम 4.24 बजे तक एसपी शाजापुर के ट्विटर पेज को 243 लोगों ने फॉलो किया। वहीं फेसबुक पेज को 233 लोगों ने पसंद किया और 244 लोगों ने इसे फॉलो किया है। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने शाजापुर जिले की कमान संभालते ही सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन से जुड़े रहने की बात कही थी और इसके बाद से फेसबुक और ट्विटर पर शाजापुर पुलिस के नाम से पेज बना भी लिया गया था, जिसकी विधिवत शुरूआत गुरुवार से की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने बताया कि फेसबुक और ट्विटर पेज पर वे स्वयं नजर बनाए रखेंगे और आमजन द्वारा इन पेजों पर दर्ज कराई गई शिकायतों के निराकरण का पूरा प्रयास करेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी ज्योति ठाकुर, आरआई आशीष तिवारी सहित पत्रकार उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें