शाजापुर। शासकीय भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई का डंडा चला और इस दौरान तहसीलदार की मौजूदगी में कई अर्धपक्के मकानों और झोपडिय़ों को जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया गया। वहीं एबी रोड पर लंबे समय से अतिक्रमण कर कब्जा जमाए बैठे अतिक्रमणकर्ताओं ने चेतावनी मिलते ही स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लिया, जिसके बाद जेसीबी की मदद से हाईवे के किनारे समतलीकरण का काम किया गया। गौरतलब है कि इन दिनों जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर मुहिम चलाई जा रही है और इसीके चलते एबी रोड पर अतिक्रमण करने वालों को 24 घंटे में अपना अतिक्रमण हटाए जाने की मोहलत दी गई थी, जिसके बाद व्यापारियों ने एबी रोड पर किया अतिक्रमण हटा लिया। इसीके साथ हाउसिंग बोर्ड स्कूल की बाउंड्री में किए गए अर्धपक्के अतिक्रमण को जेसीबी से साफ किया गया। पटवारी ललित कुंभकार ने बताया कि शुक्रवार को स्कूल बाउंड्री में अतिक्रमण कर बनाए गए 4 अर्धपक्के और 7 कच्चे झोपड़ों को जेसीबी से हटाया गया। वहीं 9 बाउंड्री वाल बागर हटवाने की कार्रवाई की गई। इस मौके पर तहसीलदार अविनाश मिश्रा, नायब तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक सुनील मंडल, नरेंद्रसिंह सहित प्रशासनिक अमला मौजूद था

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें