शनिवार, 16 दिसंबर 2017

गवली नगर सचिव नियुक्त



शाजापुर। श्रीमंत सिंधिया फैंस क्लब के संरक्षक तुलसी सिलावट एवं प्रदेश अध्यक्ष अक्षय सक्सेना की सहमति से तथा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशुतोष श्रीवास्तव की अनुशंसा पर गणेश सोनी को शाजापुर नगर में फैंस क्लब के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति पर अजय जाटव, मुकेश सौराष्ट्रीय, अनुराग श्रीवास्तव, भोलू श्रीवास्तव, राजकुमार डाबी, अनीस खान, चेतन गवली, नौशाद खान, महेश सौराष्ट्रीय, भूरा, पवन गवली, विष्णु वर्मा सहित अन्य ईष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें