शाजापुर। शहर से उमराह पर जा रहे जायरिनों का स्वागत श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं जिला प्रेस क्लब द्वारा एबी रोड स्थित क्लब कार्यालय पर शुक्रवार को किया गया। उमराह पर जा रहे शहर कांग्रेस अध्यक्ष बाबू खान खरखरे, वरिष्ठ पत्रकार इमरान खरखरे, फरीद मौलाना, आरिफ खान ने स्वागत के इस मौके पर शहर में अमन चैन बना रहे इसकी इबादत करने की बात कही। इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष मनोज जैन, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष अजयसिंह कुशवाह, नरेंद्र श्रीवास्तव मामा, योगेंद्र आचार्य, अजीत पाराशर, मनीष सिसोदिया, पंकज हिरवे, इमरान अंसारी, दिलीप नागर, मोहसिन मिर्जा, मोहित भावसार, विजय कुशवाह, भगवानदास बैरागी, अजहर, तौसिफ, शोएब आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें