शाजापुर। वाल्मीकि समाज के खिलाफ फिल्मी कलाकारों द्वारा जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने से नाराज समाज के लोगों ने शहर में विरोध रैली निकालकर पुतला फूंका। वाल्मीकि समाज के लोग शुक्रवार को स्थानीय धानमंडी चौराहा पर एकत्रित हुए और यहां से फिल्म अभिनेता सलमान खान के पुतले को कचरा ढोने की गाड़ी में बैठाकर ढोल-नगाड़ों के साथ रैली निकालकर आजाद चौक तक ले गए, जहां सलमान खान और फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका गया। समाज के लोगों का आरोप है कि फिल्म स्टार सलमान खान अैर शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू के दौरान जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर वाल्मीकि समाज का उपहास उड़ाने का काम किया है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। समाज के लोगों ने पुतला दहन के बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सलमान खान और शिल्पा शेट्टी पर एसटीएससी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। साथ ही फिल्म कलाकारों को चेतावनी दी है कि वे सार्वजनिक मंच से वाल्मीकि समाज के लोगों से माफी मांगें, क्योंकि वाल्मीकि समाज को लेकर की गई टिप्पणी से उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंची है। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर वाल्मीकि समाज का उपहास उड़ाने के मामले में स्थानीय समाज के लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है, और इसीके चलते उन्होने शहर में सलमान खान के पुतले का कचरा गाड़ी में बैठा कर जुलूस निकाला और शहर के मुख्य बाजार आजाद चौक में नारेबाजी कर पुतला फूंका। वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना है कि सलमान खान और शिल्पा शेट्टी जब तक सार्वजनिक मंच से माफी नही मांगेंगे तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। साथ ही शहर के सिनेमा घर में उक्त फिल्म कलाकारों की फिल्म भी नही चलानी दी जाएगी। समाज के लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें