शनिवार, 23 दिसंबर 2017

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत मातृ सम्मेलन आयोजित




शाजापुर। ग्राम पंचायत चौंसला कुल्मी के सरस्वती शिशु मंदिर में गतदिनों बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत मातृ सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला प्रमुख महेश विश्वकर्मा रहे। विशेष अतिथिचन्द्रशेखर शर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती कलादेवी थीं। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ कन्यापूजन करके की गई। इसके पश्चात श्री शर्मा ने संबोधित करते हुए बालिकाओं के सर्वांगीण विकास में माताओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। वहीं इस मौके पर विद्यालय की बालिकाओं द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत लघु नाटक के माध्यम से बेटा व बेटी में भेद समाप्त करने का संदेश दिया। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री नीलम चौहान ने विभाग द्वारा संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, लाडो अभियान व बालिका सुरक्षा व आत्मरक्षा के तरीके बताए। इस दौरान श्री विश्वकर्मा ने कहा कि बेटियों को संस्कार के साथ शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाएं। कार्यक्रम में प्रतिभावान बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण विभाग की ओर से शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामचन्द्र वर्मा, संकुल के समस्त प्रधानाचार्य, मेंटर अर्जुन मण्डलोई सहित महिलाएं उपस्थित थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें