शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017

रामेश्वर धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों का स्वागत कर विदाई दी



शाजापुर। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर रामेश्वर धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष शीतल भावसार ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस योजना के माध्यम से प्रदेश के अनेकों बुजुर्ग तीर्थ यात्रा का लाभ लिया है। उन्होने यात्रियों से कहा कि रामेश्वर धाम जाकर आप लोग शिवराजसिंह चौहान की सरकार की कल्याण के लिए बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना करें कि आने वाले 2018 के चुनाव में फिर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बनें। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री दिनेश शर्मा, नगर महामंत्री आशीष नागर आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें