शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017

नगरपालिका परिषद की बैठक सम्पन्न, शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर हुई चर्चा



शाजापुर। नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती शीतल भट्ट की अध्यक्षता में गुरुवार को परिषद की बैठक नगरपालिका सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में नगर विकास एवं स्वच्छता को लेकर मंथन किया गया। वहीं शहर के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड तथा पार्कों के सौन्दर्यीकरण, नवीन बस स्टैण्ड बनाने के कार्यों पर विचार किया गया। परिषद की बैठक में बस स्टैण्ड पर शॉपिंग काम्पलेक्स निर्माण कार्य का पुनरीक्षित प्राक्कलन, नवीन जयती समारोह 2017 मनाए जाने, पर्याप्त वर्षा होने से भवन निर्माण अनुमति एवं नल कनेक्षन से प्रतिबंध हटाने, पुराने टे्रचिंग ग्राउण्ड पर एवं विभिन्न पार्कों, मंदिर परिसर में कम्पोस्ट खाद बनाये जाने हेतु कम्पोस्टींग यूनिट सहित निविदा जारी करने, अप्रैल 2018 से डोर टू डोर कचरा कलेक्षन कार्य व्यवस्था निजी एजेन्सी से कराए जाने, ए.बी. रोड के चौराहों के सौन्दर्यीकरण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति पर विचार-विमर्श किया गया। वहीं निकाय पार्कों में सौन्दर्यीकरण की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति, स्वच्छता संबंधी अर्थदण्ड (स्पाटफाईन) की स्वीकृति, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्षन हेतु वाहन क्रय करने, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत शुल्क का निर्धारण कर आरोपित करने, हाट मैदान में हाकर्स जोन निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन करने, सुपर डिलक्स शौचालय के निर्माण हेतु प्राप्त दर स्वीकृति सहित शहर के चारों दरवाजों की मरम्मत किए जाने की स्वीकृति को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर नगरपालिका उपाध्यक्ष मनोहर विश्वकर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेन्द्रकुमार दीक्षित, सांसद प्रतिनिधि मनोज शिवहरे, धर्मेन्द्र प्रजापति, राजेश पारछे, शबनम बी मूसा खान, श्रीमती तबस्सुम आजम मंसूरी, श्रीमती संजीदा खान वारसी, श्रीमती ज्योति राजेन्द्र सोनी, श्रीमती अंसारी फरहा, श्रीमती शांती बेन शर्मा, राजेश तोमर, सन्नी दुबे आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें