शनिवार, 30 दिसंबर 2017

क्षतिग्रस्त पुलिया से हादसे का अंदेशा



शाजापुर। पुलिया के बीच में से क्षतिग्रस्त होने की शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों ने अब तक कोई सुध नही ली है, जिसके कारण हादसे का अंदेशा बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन मार्ग पर बनी नहर पुलिया के बीच में गड्ढा हो गया है जिसकी वजह से वहां हादसा होने की संभावना है। स्थानीय निवासी जितेंद्र मीणा ने बताया कि उन्होने मामले में जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार शिकायत की है, परंतु कोई सुनवाई नही की जा रही है। उक्त पुलिया पर से प्रतिदिन ट्रक के अलावा अन्य भारी वाहनों की आवाजाही होती है जिसके चलते किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें